Advertisement

सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखकर आगबबूला हुआ शख्स, अलग रह रही पत्नी और सास का किया कत्ल

पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार के ने मीडिया को बताया, "जब मां और बेटी घर लौट रही थीं, तो आरोपी ने उन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई." पुलिस ने आरोपी को वारदात के एक घंटे के भीतर अरेस्ट कर लिया.

त्रिपुरा में शख्स ने की पत्नी और सास की हत्या त्रिपुरा में शख्स ने की पत्नी और सास की हत्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

त्रिपुरा में एक शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स बीते एक साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. उसने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पश्चिम त्रिपुरा जिले में अपनी पत्नी और अपनी सास की कथित तौर पर हत्या कर दी.

पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सिपाहीजाला जिले के मधुपुर में मुर्गीपालन करने वाले 51 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपने दो बेटों के साथ मधुपुर में रह रहा था. वहीं उसकी पत्नी, जिसने उसके खिलाफ तलाक का मामला दायर किया था, डेढ़ साल से पश्चिम त्रिपुरा जिले के नेताजीनगर में अपनी मां के साथ रह रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेवफाई के शक में पत्नी की हत्या, पति ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी तस्वीरें

रविवार को उसकी पत्नी ने दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान दो पुरुष मित्रों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं. जैसे ही पति ने पत्नी की तस्वीरें देखीं तो वह आगबबूला हो गया और उसने महिला की हत्या करने की साजिश रची. 

पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार के ने मीडिया को बताया, "जब मां और बेटी घर लौट रही थीं, तो आरोपी ने उन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई." उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को खून से लथपथ पाया.

यह भी पढ़ें: धारदार हथियार से पत्नी की हत्या, आरोपी पति घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

Advertisement

एसपी ने बताया कि आरोपी को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement