Advertisement

एक बैग में सिर, दूसरे में बाकी हिस्सा, त्रिपुरा में शख्स ने नाबालिग पत्नी की हत्या कर किए टुकड़े

त्रिपुरा में एक शख्स ने अपनी नाबालिग पत्नी की हत्या कर उसके शव के दो टुकड़े कर दिए. पुलिस को जब उस नाबालिग के लापता होने की खबर मिली, तो घंटों की तलाश के बाद बैग में दो टुकड़ों में भरा शव मिला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

त्रिपुरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी नाबालिग पत्नी की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काट दिया. परिजनों ने पुलिस के पास उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस ने घंटों की तलाश के बाद बैग में भरे हुए शव के टुकड़ों को बरामद किया. 

मृतका की पहचान 15 वर्षीय तनुजा बेगम के रूप में हुई है. तनुजा के छोटे भाई बापन मिया ने बताया कि करीब आठ महीने पहले तनुजा बेगम की शादी कायम मिया से हुई थी. शुक्रवार सुबह तनुजा की मां को पता चला कि उनकी बेटी गायब है. वह तुरंत मुस्लिमपारा इलाके में पहुंची जहां उसकी बेटी अपने पति के साथ रहती थी. 

Advertisement

इसके बाद शुक्रवार सुबह परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घंटों की तलाश के बाद उसके शव को बैग में टुकड़ों में भरा हुआ बरामद किया. 

तनुजा की मां को उसके घर पर खून के धब्बे मिले, लेकिन तनुजा या उनके पति का पता नहीं चल सका. उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को लड़की के गायब होने की सूचना दी. SDPO आशीष दासगुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम वहां गई और कायम मिया की तलाश शुरू की. घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

पश्चिम जिले के एसपी रमेश यादव ने न्यूज एजेंसी को बताया, "पूछताछ के दौरान कायम ने खुलासा किया कि उसने गुरुवार रात तनुजा की हत्या कर दी और उसके शरीर के अंगों को जंगल में दो बैग में रख दिया." पुलिस टीम ने जंगल से दो बैग बरामद किए हैं. तनुजा के शव के दो टुकड़े कर दिए गए थे- एक बैग में सिर रखा था और दूसरे बैग में लाश मिली थी. 

Advertisement

एसपी ने कहा, "अपराध की सूचना पुलिस को देने के चार घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. हम अपराध के मकसद को जानने के लिए हत्यारे से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या अपराध में कोई तीसरा व्यक्ति शामिल है." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement