Advertisement

मुरादाबाद : डीजल चोरी के आरोप में ड्राइवर को दी 'तालिबानी सजा', वीडियो हुआ वायरल

डीजल चोरी करना एक ट्रक ड्राइवर को महंगा पड़ गया. जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी में वो ट्रक चलाता है उसके मालिक ने डीजल चोरी करने वाले ड्राइवर को जमकर पीटा. गोदाम में बंद करके जमकर डंडे से मारा. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने वीडियो की जांच की और मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.

गोदाम में ड्राइवर को मारता युवक गोदाम में ड्राइवर को मारता युवक
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

युवक की बेरहमी के साथ हो रही पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें किसी गोदाम के अंदर एक युवक दूसरे युवक को बेरहमी से डंडे से पीट रहा है. पिटने वाला युवक खुद को छोड़ने की भीख मांग रहा है लेकिन उसे जमकर मारा जा रहा है.  वीडियो यूपी के मुरादाबाद का है. जिसमें डीजल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई लगाई जा रही है.

Advertisement

पिटाई का वायरल वीडियो जब सिविल लाइन थाना पुलिस के पास पहुंचा तो वीडियो की जांच की गई. मामला मझोला थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर का पाया गया. वीडियो में पिटने वाले युवक का नाम संजीव है और वो लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट का ट्रक चालक है. लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के मालिक ने ड्राइवर को बेरहमी से इसलिए पीटा क्योंकि उसने 20 हजार रुपए के डीजल में से डीजल चुराकर बेच दिया था. जिस पर गुस्साए ट्रांसपोर्ट मालिक ने संजीव को गोदाम में बंद करके जमकर पिटवाया और खुद भी पीटा. वीडियो में संजीव के साथ गाली-गलौच करते हुए थप्पड़ बरसाए जा रहे हैं और डंडे से जमकर पीटा जा रहा है. संजीव खुद को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रहा है. लेकिन उस पर एक के बाद एक डंडे बरसाए जा रहे हैं. पुलिस ने संजीव को पीटने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मझोला थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है.

Advertisement

वायरल वीडियो को लेकर सिविल लाइन थाना सीओ आशुतोष तिवारी का कहना है सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था. जांच कराए जाने पर वायरल वीडियो शहर के ट्रांसपोर्ट नगर का पाया गया. वीडियो में एक व्यक्ति को कुछ लोग बुरी तरह पीटते दिखाई दे रहे हैं. जो व्यक्ति पिट रहा है उसकी तहरीर के आधार पर थाना मझोला में मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक को पीटने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्यवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement