
राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में आज यानी बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कश्मीरी गेट के पास शास्त्री पार्क की तरफ से आ रहे एक ट्रक (टाटा 407) ने एक स्कूटी सवार और सड़क के किनारे मौजूद 3 लोगों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.
मरने वालों में स्कूटी सवार भी शामिल है. आरोपी ड्राइवर अतीक मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आज सुबह एक बेकाबू ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया जिसके बाद इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए.
Delhi: Two people killed, two injured after a truck ran over footpath in Kashmiri Gate area early morning today pic.twitter.com/AGeZ65LKEx
— ANI (@ANI) March 31, 2021इससे पहले मंगलवार को कश्मीरी गेट बस अड्डे में छठी मंजिल पर आग लगने की घटना सामने आई थी. 9 फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया था. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी. हालांकि, जिस कमरे में आग लगी थी वहां सारा सामान जलकर खाक हो गया था.
ये भी पढ़ें-