Advertisement

मेरठ: चाकुओं से गोदकर भतीजे की थी सरेराम हत्या, एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में 2 आरोपी

मेरठ के थाना फलावदा पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25,000 के इनामी चाचा शहजाद सहित दो आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया. पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ होने के बाद आरोपी शहज़ाद के पैर में गोली लगी, जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा.

इनामी दो आरोपी चाचा गिरफ्तार इनामी दो आरोपी चाचा गिरफ्तार
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी फरार
  • चाकू गोदकर की थी भतीजे की हत्या

यूपी के मेरठ में भतीजे की चाकुओं से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या के मामले में 25,000 के इनामी आरोपी चाचा सहित दो आरोपी चाचा को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान एक आरोपी चाचा फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

दरअसल, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बीच सड़क पर चाकुओं से गोदकर भतीजे की हत्या करने के बाद तीनों चाचा मेरठ से फरार थे. जिसमें मेरठ पुलिस ने एक आरोपी चाचा पर 25000 का इनाम रखा था. लिसाड़ी गेट थाना इलाके में कबाड़ का काम करने वाला साजिद (21) रविवार दोपहर इत्तेफाक नगर की एक मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहा था. इसी बीच जब वह ब्रह्मपुरी थाना के तारापुरी इलाके की सड़क पर पहुंचा, तभी अंजुम पैलेस के पास उसके तीनों चाचाओं शहजाद, नौशाद और जावेद ने दौड़कर भतीजे को जमीन पर गिरा दिया और एक चाचा ने हाथ तो दूसरे ने पैर पकड़ लिए जबकि तीसरा चाचा साजिद की छाती पर लगातार चाकू से वार करता रहा.

Advertisement

शरीर में चाकू घोंपे जाने से साजिद की चीखें निकलने लगीं और वह बुरी तरह तड़पने लगा. इस दौरान सड़क पर तमाम लोग गुजरते रहे, लेकिन किसी ने हमलावरों को रोकने की हिम्मत तक नहीं की. बुरी तरह जख्मी हो चुका साजिद सड़क पर तड़पते हुए लगभग मृतप्राय: अवस्था में पहुंच गया. वहीं, तीनों हमलावर घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे.

आरोपी के पैर में लगी गोली
आज मेरठ के थाना फलावदा पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25000 के इनामी चाचा शहजाद सहित दो आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक आरोपी भागने के प्रयास में था. पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ में आरोपी शहजाद के पैर में गोली लग गई. मेरठ पुलिस ने शहजाद पर 25,000 रुपये का इनाम रखा था. एक आरोपी जावेद फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement