Advertisement

मैंगलुरु में साइबर ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार, झारखंड के जामताड़ा से जुड़े तार

मैंगलुरु पुलिस ने बेलगावी के अविनाश सुतार और अनुप कारेकर को साइबर ठगी में सहयोग देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी जरूरतमंद लोगों के बैंक खाते साइबर अपराधियों को बेचते थे, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए होता था. पुलिस जांच में इस गिरोह के झारखंड के जामताड़ा से जुड़े होने के संकेत मिले हैं.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • मैंगलुरु,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

कर्नाटक के मैंगलुरु में साइबर अपराध में सहयोग देने के आरोप में बेलगावी के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी जरूरतमंद लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर साइबर ठगी करने वाले गिरोहों की मदद कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अविनाश सुतार (28) और अनुप कारेकर (42) के रूप में हुई है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आरोपी उत्तर भारत के साइबर अपराधियों से टेलीग्राम एप के जरिए जुड़े हुए थे और उन्हें कमीशन के बदले बैंक खाते उपलब्ध कराते थे.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट: लश्कर मॉड्यूल, मैंगलुरु कनेक्शन... इन दो आतंकियों की तलाश में खुफिया एजेंसियां

घटना का खुलासा कैसे हुआ?

दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब पुत्तूर के एक निवासी द्वारा साइबर, आर्थिक और नशा विरोधी (CEN) पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. इस जांच के दौरान पुलिस को इस जालसाजी का बड़ा नेटवर्क सामने मिला. दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक यतीश एन ने बताया कि आरोपी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को थोड़े पैसों का लालच देकर बैंक खाते खुलवाते थे और फिर उनके खाते की जानकारी ले लेते थे. इन खातों का इस्तेमाल साइबर अपराधी अमीर व्यक्तियों से पैसा उगाही करने के लिए करते थे.

Advertisement

40 लाख रुपये की ठगी का मामला

साइबर ठग वीडियो कॉल पर झूठे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाकर लोगों को धमकाते थे और उनसे मोटी रकम वसूलते थे. पुलिस के अनुसार, पुत्तूर के एक व्यक्ति राधाकृष्ण नायक को इसी प्रकार से धमकी दी गई और उन्होंने डरकर आरटीजीएस के जरिए 40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन बाद में उन्हें ठगी का शक हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.

गिरफ्तारी और आगे की जांच

पुलिस जांच में यह पैसा बेलगावी के एक बैंक खाते में ट्रांसफर हुआ था, जिसके बाद अविनाश सुतार और अनुप कारेकर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि इस ठगी के तार झारखंड के जामताड़ा से जुड़े हुए हैं, जो भारत में साइबर अपराध का बड़ा केंद्र माना जाता है. इसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया है कि कई लोगों ने पैसों के बदले अपने बैंक खाते इन साइबर अपराधियों को बेच दिए थे. फिलहाल, पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और जांच जारी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement