Advertisement

हरियाणा: भुप्पी राणा गैंग के दो गैंगस्टर अरेस्ट, माइनिंग वालों पर बना रहे थे दबाव

नामी गैंगस्टर भुप्पी राणा की गैंग के 2 गैंगस्टर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पंचकुला के श्यामटू में माइनिंग जोन में जबरन दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. दोनों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भुप्पी राणा गैंग के दो गैंगस्टरर्स को गिरफ्तार किया है. दोनों पंचकुला के श्यामटू में माइनिंग जोन में जबरन दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवीपुर नारायणगढ़ के हरसिमरन उर्फ सिमु और पारवाला रायपुररानी के गुरचरण उर्फ गुना के रूप में हुई है. पकड़े गए दोनों आरोपियों से एक देसी पिस्टल और 4 राउंड भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

पकड़े गए दोनों गैंगस्टरों ने पहले भी भूड़ गांव की माइनिंग जोन में वारदात की थी और माइनिंग वालों पर दबाव बनाते थे. पंचकुला पुलिस की सेक्टर 26 स्थित क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को आज पंचकुला की जिला अदालत में पेश किया. दोनों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

भुप्पी राणा एक नामी गैंगस्टर है. उसका नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद भी चर्चा में आया था. मूसेवाला की हत्या के बाद भुप्पी राणा ने सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट कर लिखा था कि मूसेवाला के हत्यारों की जानकारी देने वाले को वह 5 लाख रुपए का इनाम देगा. उसने आगे लिखा था कि सबका हिसाब होगा और सिद्धू का बदला जल्द ही लिया जाएगा. वैसे तो भुप्पी, नीरज बवाना ग्रुप के साथ ही मिलकर ऑपरेट करता था, लेकिन मूसेवाला की मौत के बाद उसने अलग से धमकी वाली पोस्ट की थी.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में 18 जनवरी को पंजाब में खन्ना पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़ी एक महिला सहित 13 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से 5 पिस्टल और 53 कारतूस बरामद किए थे. यह गैंग विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृत बल के इशारे पर पंजाब और हरियाणा में फिरौती और टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देते थे. गैंगस्टर अमृत बल और जग्गू भगवानपुरिया साथी थे.

पकड़े गए सभी आरोपी अमृत बल, परगट सेखों और जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम करते थे. पुलिस ने मामले में कुल 18 लोगों पर मामला दर्ज किया था. इनमें अमृत बल अभी अमेरिका में है. जग्गू भगवानपुरिया और प्रगट सिंह इंग्लैंड में हैं. वहीं, जैक और प्रमोद अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 

बताया गया कि गैंग में पंजाब पुलिस का एक जवान और एक फौजी भी शामिल था. गिरोह के निशाने पर पंजाब के तीन बड़े राजनेता और व्यापारी थे. विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृत बल के कहने पर बदमाश हरसिमरत सिंह सिम्मा पंजाब में काम देख रहा था. वह बदमाशों को गैंग में शामिल करता था. इसके बाद उन्हें पंजाब और हरियाणा में फिरौती और टारगेट किलिंग के लिए भेजा जाता था

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement