Advertisement

दिल्ली: अवैध हथियार की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले अवैध हथियार की तस्करी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. स्पेशल सेल ने चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. उनके पास से भी भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

दिल्ली में चार हथियार तस्कर गिरफ्तार दिल्ली में चार हथियार तस्कर गिरफ्तार
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.  

ये लोग मध्य प्रदेश में बने हथियारों की दिल्ली में डिलीवरी करते थे. स्पेशल सेल के एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में रणजीत सिंह, संजीव कुमार और सतविंदर सिंह  की टीम ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर दो अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर दिया.

Advertisement

बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल के एसीपी अत्तर सिंह ने कहा, "पुलिस ने रोहित कुमार, पवन कुमार, सनी और हर्षदीप को गिरफ्तार किया है. इन चारों आरोपी से 18 पिस्टल, 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ 10 अतिरिक्त मैगजीन (कुल 20 मैगजीन) और 08 सिंगल शॉट पिस्टल बरामद किया है.''

गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश में बंदूक बनाने वालों से हथियारों की खेप लेते थे और वो उसे आगे दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में सप्लाई करते थे. सभी गिरफ्तार आरोपी चार साल से अधिक समय से इस धंधे में लिप्त थे.

अधिकारी ने बताया कि 13 जनवरी 2023 को एक इनपुट मिला था कि तीन आरोपी रोहित कुमार, पवन कुमार और हर्षदीप सिंह शाम लगभग 7.00 बजे टीएसआर स्टैंड, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के पास बारापुला एलिवेटेड रोड के नीचे आने वाले हैं.

Advertisement

टीम जब मौके पर पहुंची तो ये लोग हथियार सप्लाई कर रहे थे. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और हर्षदीप के इशारे पर इनके हैंडलर सन्नी को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया गया.

स्पेशल सेल के एसीपी अत्तर सिंह ने कहा, "गिरफ्तार हथियार सप्लायरों को मध्य प्रदेश के सेंधवा और बुरहानपुर के दो हथियार सप्लायरों से पिस्टल की खेप मिली थी. सनी और हर्षदीप सिंह ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के हथियार सप्लायर से पिस्टल खरीदी थी. 

आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे मध्य प्रदेश से 8000  रुपये में एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 3000 रुपये में एक सिंगल शॉट पिस्तौल खरीदते थे. वे इन हथियारों को आगे दिल्ली/एनसीआर और अन्य राज्यों में अपराधियों को 25000 रुपये में एक सेमी ऑटेमिक और 6000 में एक सिंगल शॉट पिस्टल बेच देते थे.

जांच में सामने आया कि पकड़े जाने से पहले तक ये लोग बीते चार सालों में दिल्ली/एनसीआर में 400 से अधिक हथियार अब तक बेच चुके हैं. पुलिस अब उनके लिंक को खंगाल रही है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement