Advertisement

पड़ोसियों ने किया रेप तो पंचायत ने कहा, जो हुआ उसे भूल जाओ और शादी करो, थाने पहुंची लड़की

पीड़िता की मां ने बताया कि वो इंसाफ के लिए गांव में पंचायत के पास गई लेकिन इंसाफ नहीं मिला. अब उसे एसपी और पुलिस का ही सहारा है. वहीं पूरे मामले में कस्बा थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.

प्रतीकात्मक खबर प्रतीकात्मक खबर
सुजीत झा
  • पूर्णिया,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • पूर्णिया में युवती से रेप पर पंचायत का अजीबोगरीब फैसला
  • पंचायत का फैसला, रेप को भूलकर युवक से करो शादी

बिहार के पूर्णिया में गांव के पंचायत का एक तुगलकी फरमान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. पंचायत के इस आदेश के खिलाफ रेप पीड़िता अपनी मां के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. 

मामला पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र का है. बरेटा गांव में शौच के लिए बाहर निकली युवती से दो युवकों ने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित युवती अपने जीजा के यहां आई हुई थी. इसी दौरान जब वो शौच के लिए निकली, तो पड़ोस के ही दो आरोपी  रिहान और इश्तियाक ने उसे पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 

Advertisement

दुष्कर्म पीड़ित ने इसकी सूचना अपने परिजनों और ग्रामीणों को दी. उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को बचाने के लिए गांव में पंचायत का आयोजन किया.

पंचायत वालों ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए पीड़ित की जल्द शादी कराने की बात कही. पंचायत में कहा गया, जो हो गया उसे भूलकर आगे  बढ़ना चाहिए. 

पंचायत ने फरमान जारी किया कि पीड़ित लड़की की दूसरे लड़के से शादी कर दी जाए. पंचायत का ये फरमान सुनकर पीड़ित आश्चर्य में पड़ गई और उसने अब इंसाफ के लिए पुलिस से गुहार लगायी है.

पीड़ित ने कस्बा थाने में आरोपियों के अलावा उन ग्रामीणों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने उन्हें दूसरे लड़के से शादी करने के लिए दबाव बनाया. मामले में थाने की ढिलाई को देखते हुए पीड़ित ने एसपी से इंसाफ की फरियाद की है.

Advertisement

कसबा थाने के प्रभारी अमित कुमार ने कहा, पीड़ित और उसकी मां लगातार पुलिस के संपर्क में हैं ताकि गांव के पंचायत की ओर से उन्हें प्रताड़ित नहीं किया जा सके. मामले की जांच जारी है और उन्हें इंसाफ मिलेगा. पंचायत का आदेश नहीं मानने  पर उनसे ग्रामीण नाराज हैं और उनपर कभी भी हमला हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 


 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement