Advertisement

Punjab: घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के कानों से बालियां खींच कर भागे बाइक सवार

Punjab News: जलालाबाद नगर में एक बुजुर्ग महिला से उसके कानों की बालियां खींच कर बाइक सवार 2 बदमाश फरार हो गए. बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर बैठी हुई थी.

बुजुर्ग महिला से छीनी कानों की बालियां बुजुर्ग महिला से छीनी कानों की बालियां
सुरेंद्र गोयल
  • जलालाबाद नगर,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST
  • बुजुर्ग महिला से बालियां छीन भागे बदमाश
  • पंजाब के जलालाबाद नगर की है ये घटना

Punjab News: पंजाब के जलालाबाद नगर में एक बुजुर्ग महिला से उसके कानों की बालियां खींच कर बाइक सवार 2 बदमाश फरार हो गए. जिससे बुजुर्ग महिला घायल हो गईं. इलाज के दौरान डॉक्टर को उनके कानों में टांके लगाने पड़े. घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे घटित हुई. पीड़ित बुजुर्ग महिला का नाम पुष्पा रानी है.

दरअसल, पुष्पा रानी रविवार सुबह भाई संत सिंह वाली गली में अपने घर के बाहर पर बैठी हुई थीं. तभी बाइक सवार 2 बदमाश उनके पास आए. उनमें से एक बादमाश बाइक से ऊतर कर उनसे किसी मोबाइल की दुकान के बारे में पूछता है. फिर वह मौका देख कर  बुजुर्ग महिला के कानों से बालियां खींच कर फरार हो जाता है. बुजुर्ग महिला ने बदमाशों का विरोध भी किया था.

Advertisement

घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता कि बदमाश किस तरह बुजुर्ग महिला के कानों की बालियां खींच कर फरार होते हैं. साथ ही दिखता है कि बदमाशों ने जिस वक्त इस वारदात को अंदाम दिया. उस वक्त गली में कोई शख्स नहीं दिखा था.

पीड़ित बुजुर्ग महिला के नाती राहुल बजाज का कहना है कि उसकी दादी सुबह घर के बाहर बैठी हुई थीं. बाइक सवार 2 लोग आए. वो उनसे मोबाइल की दुकान का पता पूछते हैं. इसके बाद वो बेरहमी से उनके कानों की बालियां खींच कर फरार हो गए. उनके कान में टांगे लगे हुए हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement