Advertisement

मेरठ से नोएडा कार में जा रही थीं दो कारोबारी बहनें, तीन युवकों ने की बदसलूकी

घटना 3 अक्टूबर की रात की है. गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है, और आरोपी- 25 साल के रजत, शुभम और रोमिक को गिरफ्तार किया गया है. सिहानी गेट एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि लड़कों की कार जब्त कर ली गई है. 

मेरठ से लौट रही लड़कियों से तीन लड़कों ने की बदसलूकी, पहुंचे हावालात मेरठ से लौट रही लड़कियों से तीन लड़कों ने की बदसलूकी, पहुंचे हावालात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • मेरठ से लौट रही लड़कियों से बदसलूकी
  • तीन लड़कों को किया गया है गिरफ्तार
  • कार चलाते लड़कों ने किए अश्लील इशारे

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर हंगामे के बीच मेरठ से नोएडा लौट रहीं दो लड़कियों से अभद्रता और उनके पर्सनल सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दो युवतियां तीन अक्टूबर को मेरठ से एसयूवी से नोएडा लौट रही थीं, उसी दौरान ये घटना हुई.

घटना 3 अक्टूबर की रात की है. गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है, और आरोपी- 25 साल के रजत, शुभम और रोमिक को गिरफ्तार किया गया है. सिहानी गेट एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि लड़कों की कार जब्त कर ली गई है. 

Advertisement

लड़कों ने किए अश्लील इशारे

एक कार में सवार तीन युवकों ने दोनों युवतियों का पीछा किया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान लड़कों ने अश्लील इशारे किए, उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के साथ मारपीट की.

बता दें कि शिकायत करने वाली बहनों का अपना कारोबार है. इनके पिता बड़े अधिकारी रहे हैं. साथ ही दोनों बीजेपी के एक विधायक की रिश्तेदार भी बताई जा रही हैं. बीजेपी विधायक ने बताया, 'इस मामले से पुलिस को तुरंत अवगत कराया गया. दोनों नोएडा लौट रही थीं, उसी दौरान ये घटना हुई.'  

एफआईआर में लड़कियों ने कहा है कि लड़के तेज और खराब तरीके से गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने हमें रोकने की कोशिश की. उनमें से दो लड़कों ने अश्लील इशारे भी किए, गालियां दीं. शिकायत में कहा गया है कि लड़के पीछा कर रहे थे. डर के मारे लड़कियां काफी तेजी से कार चलाती हुईं निकलीं.

Advertisement

एक लड़की ने बताया कि लड़कों ने हमारे बगल में गाड़ी चलाना और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जब हमें अहसास हुआ कि वे हमारी तस्वीरें ले रहे हैं, तो हमारे PSO ने उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा और खिड़की का शीशा बंद कर दिया. लड़कों ने निजी सुरक्षा गार्ड के साथ भी बदसलूकी की. 

कहा- बाबू जी अधिकारी हैं

एफआईआर के अनुसार, वे मेरठ रोड पर एक कार शोरूम के पास रुके, जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी खड़ा था. लड़की ने कहा, “मैंने पीएसओ से कहा कि वो लड़कों के खिलाफ यातायात कर्मियों से शिकायत करे. शिकायत करने के बाद गार्ड जब लौट रहा था, तो आरोपियों ने उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की. लड़कियों का कहना है कि लड़के कह रहे थे कि उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है. उनमें से एक लड़के ने कहा कि उसके पिता बड़े अधिकारी हैं. फिलहाल तीनों को अरेस्ट कर लिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement