
Rajasthan News: बीते फरवरी महीने में जयपुर से लापता हुई दो सगी बहनें लखनऊ से बरामद कर ली गई हैं. जयपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस की मदद से इन दोनों बहनों को महानगर इलाके से बरामद किया है. दोनों ही बहने निशातगंज के पेपर मिल कॉलोनी में एक पीजी में कमरा लेकर रह रही थीं. 55 दिन बाद लापता दोनों सगी बहनों के बरामद होने पर जयपुर के आईपीएस अजय पाल लांबा ने ट्वीट कर शुक्रिया किया है.
3 फरवरी को जयपुर की रहने वाली दो सगी बहनें जयपुर के करतार पुरा स्थित स्कूल में पढ़ने गई थीं. 12वीं और 11वीं पढ़ने वाली दोनों सगी बहनों ने घर पर फोन कर कहा कि वह अपने स्कूल टीचर से कुछ सवालों को समझने जा रही हैं. लेकिन स्कूल गईं दोनों सगी बहनें फिर वापस नहीं लौटी. घरवालों ने स्कूल टीचर से संपर्क किया तो स्कूल टीचर ने कहा बेटियां उसके पास आई ही नहीं.
पिता अवधेश पुरोहित ने महेश नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. जयपुर से लापता हुई दोनों बेटियों की तलाश में पिता परेशान थे. जयपुर पुलिस भी समझ नहीं पा रही थी कि आखिर लड़कियां गई तो कहां. इसी बीच स्कूल टीचर के फोन पर कॉल कर बड़ी बहन ने रुपये मांगने की बात कही लेकिन कॉल काट दिया. दोबारा उस नंबर पर कॉल किया गया तो पता चला वह नंबर लखनऊ के एक ऑटो चालक का था. घरवालों को पता चला दोनों लड़कियां लखनऊ में है.
जयपुर पुलिस की मदद से घरवाले लखनऊ पहुंचे. चारबाग रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी खंगाला गया तो दोनों ही लड़कियों के सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए. दोनों लड़कियों के लखनऊ में होने की पुष्टि होने पर तलाश तेज की गई तो पता चला दोनों बहनें महानगर के निशातगंज इलाके में एक पीजी हॉस्टल में रह रही हैं. खर्चे के लिए किसी कंपनी में सेल्स गर्ल का काम कर रही हैं. जयपुर पुलिस ने दोनों लड़कियों को महानगर इलाके से बरामद कर लिया.
पर्ची उछालकर की थी भागने की प्लानिंग
दोनों बेटियों की तलाश में जयपुर पुलिस के साथ लगाए गए लखनऊ पुलिस के एक अफसर का कहना है कि दोनों बहनों ने घर से भागने के लिए किस शहर जाना है, इसके लिए कई शहरों की पर्चियां बनाई थी जिसमें लखनऊ के नाम की पर्ची उसके हाथ लगी और वह लखनऊ की ट्रेन पकड़ कर चली आईं.