Advertisement

UP: स्कूल प्रबंधक की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद मौके से फरार हो गए दो बदमाश

अलीगढ़ में गुरुवार की शाम स्कूल प्रबंधक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. लालपुर गांव के रहने वाले मनोज सिंह प्रताप इंटर कॉलेज के मालिक थे. वो गुरुवार शाम बाइक से घर जा रहे थे. बीधा नगर क्षेत्र में बाइक को दो लोगों ने ओवरटेक किया. इसके बाद ताबड़तोड़ गोली बरसाकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
शिवम सारस्वत
  • अलीगढ़,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार शाम स्कूल प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर मौजूद लोग उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

मामला गभाना थाना क्षेत्र लालपुर गांव का है. यहां के रहने वाले मनोज सिंह प्रताप इंटर कॉलेज के मालिक थे. वो गुरुवार की शाम अपने घर की तरफ बाइक से आ रहे थे. रास्ते में बीधा नगर क्षेत्र में उनकी बाइक को दो लोगों ने ओवरटेक किया. फिर रुकने का इशारा देकर बाइक रुकवाई. 

इसके बाद दोनों अज्ञात बदमाश ने ताबड़तोड़ गोली बरसा दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से मनोज कुमार घायल हो गए और सड़क पर गिर गए. उनको आस-पास के लोगों ने वरुण ट्रामा सेंटर पहुंचाया. मगर, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि हत्या में रंजिश में की गई है. 

मामले में अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया, "बीधा नगर में स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार को घर जाते समय गोली मार दी गई थी. उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. मगर, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार वालों से बात हुई है. वहां से रंजिश की बात सामने आई है. मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement