Advertisement

Fatehpur: घर पर बुलडोजर चलने के खौफ से रेप-किडनैपिंग के 2 आरोपियों ने किया सरेंडर

UP News: फतेहपुर जिले में दो थाना क्षेत्रों में रेप और किडनैपिंग के मामले में फरार चल रहे वॉन्टेड क्रिमिनल्स ने घर पर बुलडोजर चलने के खौफ से पुलिस के सामने शनिवार को सरेंडर दिया है.

आरोपी ने किया सरेंडर आरोपी ने किया सरेंडर
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • क्रिमिनल्स में बुलडोजर का जबरदस्त खौफ
  • UP के फतेहपुर में 2 आरोपी ने किया सरेंडर

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 आते ही अपराधियों में  बुलडोजर का जबरदस्त खौफ है. ताजा मामला फतेहपुर जिले का है, जहां दो थाना क्षेत्रों में रेप और किडनैपिंग के मामले में फरार चल रहे वॉन्टेड अपराधियों ने घर पर बुलडोजर चलने के खौफ से पुलिस के सामने शनिवार को सरेंडर दिया है.

पहला मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां नाबालिग लड़की की किडनैपिंग के आरोपी शोएब उर्फ शिबू ने थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी शोएब को जेल भेज दिया. मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के एलई गांव की है. दरअसल, 10 अप्रैल को शोएब ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया था.

Advertisement

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तब किशोरी को तो बरामद कर लिया था लेकिन आरोपी युवक शोएब फरार चल रहा था. तीन दिन पहले ही पुलिस जेसीबी लेकर आरोपी शोएब के घर गई हुई थी और उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी थी. घर गिराए जाने डर से आरोपी शोएब उर्फ शिबू ने शनिवार को थाने पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया है. फिलहाल उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. 

वहीं, दूसरा मामला जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का है, जहां महिला से रेप के मामले में फरार चल रहे वॉन्टेड आरोपी अवधेश ने बुलडोजर के डर से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. उसने थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था.

इसके बाद पुलिस महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक के तलाश में जुट गई थी. पुलिस भारी फॉर्स के साथ बुलडोजर लेकर आरोपी अवधेश के घर पहुंची थी. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 3 दिन के अंदर वॉन्टेंड अवधेश अपने आप को पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करता तो उसका घर गिरा दिया जाएगा. शनिवार को, आरोपी अवधेश बुलडोजर के भय ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. 

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement