Advertisement

Maner: अंतिम संस्कार के बाद गंगा में नहा रहे थे लोग, दो युवक डूबे

बिहार के मनेर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां दादा की शव यात्रा में गए पोते समेत दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई. अंधेरा होने के कारण उनके शवों को गंगा नदी से निकाला नहीं जा सका है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
मनोज कुमार सिंह
  • मनेर,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • शव यात्रा में मनेर के हल्दी छपड़ा घाट गए थे लोग
  • टीम कल सुबह से शव को खोजने नदी में उतरेगी

बिहार के मनेर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां दादा की शव यात्रा में गए पोते समेत दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई. अंधेरा होने के कारण उनके शवों को गंगा नदी से नहीं निकाला जा सका है. इसलिए एनडीआरएफ की टीम कल सुबह से शव को खोजने नदी में उतरेगी. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

Advertisement

मामला मनेर नगर पंचायत में महादेव स्थान वार्ड संख्या 14 का है. बताया जा रहा है कि स्थान निवासी सिधू सिंह की मृत्यु हो गई थी. इन्हीं की शव यात्रा में गांव के लोग मनेर हल्दी छपड़ा घाट पर गए थे. दाह संस्कार के बाद शव यात्रा में शामिल लोग गंगा नदी में स्नान कर रहे थे. 

पोते समेत दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत

स्नान के क्रम में मृतक सिधू सिंह का पोता, नीरज उर्फ विक्की सिंह और चुन्नू सिंह नदी में डूब गए. बगल में ही स्नान कर रहे अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों युवक गंगा में डूब चुके थे. 

देखें: आजतक LIVE TV

इधर, मनेर के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि घटना दोपहर की है, लेकिन हमें सूचना देर से मिली. शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है, लेकिन टीम को तैयार होने में देर हो गई. अंधेरा होने के कारण शव को खोजा नहीं जा सका. इसलिए एनडीआरएफ की टीम कल सुबह से शव को खोजने नदी में उतरेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement