
उदयपुर (Udaipur) जिले के मावली थाना इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मावली क्षेत्र में एक परिवार में शादी समारोह (Wedding ceremony) के दौरान घोड़ी को जमीन पर लिटाकर उस पर बाइक रख दी गई. इसके बाद बाइक के ऊपर खड़े होकर एक व्यक्ति ने डांस किया. इस तरह डांस करने और करतब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एनिमल एड के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीन दयाल गोरा ने मावली थानाधिकारी को इसकी सूचना देकर केस दर्ज कराया.
यहां देखें वीडियो
थानाधिकारी चंद्र शेखर किलानिया ने बताया कि दीन दयाल गोरा ने Email के जरिए Video भेजकर पशु क्रूरता की शिकायत दी थी. इस पर पुलिस ने जांच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने कहा कि मावली के गड़वाड़ा निवासी मोहन दान के घर में शादी थी, जिसमें कालूराम गायरी अपनी घोड़ी लेकर पहुंचा था. कालूराम के साथी चेतन सरगरा ने करतब दिखाने के लिए घोड़ी को जमीन पर लिटाया और उस पर बाइक रखी और खुद ऊपर खड़ा होकर डांस करने लगा.
सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने मोहनदान पुत्र हमीर चारण निवासी गड़वाड़ा, कालूराम पुत्र नारायण गायरी निवासी कानरखेड़ा अकोला चित्तौड़गढ़ और चेतन पुत्र पुरुषोत्तम सरगरा निवासी ताणा अकोला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को कोर्ट में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत इस्तगासा पेश किया गया.
रिपोर्ट: धीरज रावल