Advertisement

उदयपुर ब्लास्ट: टूटी पटरी से होकर गुजरने वाली थी पैसेंजर ट्रेन, अलर्ट गांव वालों ने रोक लिया हादसा

उदयपुर में गुमनाम बदमाशों ने जिस पटरी पर ब्लास्ट किया है उस पर पैसेंजर ट्रेनें गुजरती है. रविवार को अगर गांव वाले सजग न रहते तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था.

उदयपुर केस में पुलिस टेरर एंगल से जांच कर रही है. उदयपुर केस में पुलिस टेरर एंगल से जांच कर रही है.
जयकिशन शर्मा
  • उदयपुर,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

राजस्थान के उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ था, वहां से होकर कुछ घंटे में पैसेंजर ट्रेने गुजरने वाली थी. लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से डूंगरपुर में ही ट्रेन को रोक दिया गया. अगर ट्रेन इस टूटी हुई पटरी से होकर गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. अहमदाबाद से उदयपुर जाने वाली इस ट्रेन में 650 लोग सवार थे. 

Advertisement

बता दें कि ये हादसा ओढ़ा ब्रिज पर हुआ जो कि केवड़ा की नाल के नजदीक आता है. ये इलाका उदयपुर के जवार माइंस पुलिस स्टेशन के तहत पड़ता है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. पुलिस के अनुसार रेल पटरी में विस्फोट को अंजाम देने के लिए सुपरपावर 90 डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गयाा था. लेकिन सजग स्थानीय लोगों की वजह से ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया और हादसा होने से टल गया.  

पुलिस के अनुसार ये ब्लास्ट उदयपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. ब्लास्ट शनिवार शाम को रात 7 से सवा 7 बजे के बीच हुआ.  लेकिन रात और ग्रामीण इलाका होने की वजह से स्थानीय लोग घर से बाहर नहीं निकले.  रविवार तड़के कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें ब्रिज पर रेल की पटरी टूटी हुई दिखाई दी. 

Advertisement

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना डूंगरपुर में रेलवे अधिकारियों को दी. इसके बाद असवारा उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को डूंगरपुर में ही रोक दिया गया. इस ट्रेन में 650 लोग सवार थे. अगर गांव के लोग अलर्ट न होते तो अनहोनी हो सकती है. बता दें कि इस रूट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को किया था.

फिलहाल राजस्थान पुलिस ने इस घटना को आतंकी कार्रवाई बताया है और जांच शुरू कर दी है. राजस्थान ATS के अलावा, एनआईए और एनएसजी की टीम भी घटना की जांच कर रही है. पटरी पर हुए धमाके की वजह से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही कुछ घंटों तक ठप रही. पटरी की मरम्मत के बाद इस रूट पर आज एक मालगाड़ी को चलाया गया.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement