Advertisement

उदयपुर: PAK की जीत के जश्न में WhatsApp स्टेटस लगाने वाली शिक्षिका गिरफ्तार

उदयपुर के खेलगांव में स्थित नीरजा मोदी स्कूल की अध्यापिका नफीसा अटारी ने रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान की जीत पर 'वी - वॉन' और 'हम जीत गए' जैसे स्टेटस पाकिस्तान के समर्थन में लगाए थे. 

Whatsapp स्टेटस Whatsapp स्टेटस
शरत कुमार
  • उदयपुर,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • अम्बामाता पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • स्टेटस में लिखा था- 'हम जीत गए'

राजस्थान के उदयपुर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करने वाली शिक्षिका नफीसा अटारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उदयपुर के अम्बामाता पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार किया. 

उदयपुर के खेलगांव में स्थित नीरजा मोदी स्कूल की अध्यापिका नफीसा अटारी ने रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान की जीत पर 'वी - वॉन' और 'हम जीत गए' जैसे स्टेटस पाकिस्तान के समर्थन में लगाए थे. 

Advertisement

इस स्टेटस को जैसे ही एक पैरेंट्स ने देखा तो तुरंत मैडम से पूछ लिया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट करते हो क्या? इस पर मैडम ने भी अपने जवाब में हां कहा. नीरजा मोदी स्कूल की टीचर द्वारा पाकिस्तान को सपोर्ट करने की बात ने पूरे उदयपुर में आक्रोश का माहौल बना द‍िया.

वहीं, सोशल मीडिया पर जैसे ही स्कूल की मैडम के स्क्रीन शॉट्स वायरल हुए स्कूल मैनेजमेंट ने भी आरोपी टीचर को तुरंत स्कूल से निष्काषित कर दिया. बता दें कि रविवार को दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement