Advertisement

नकाबपोश ने दी ब्रिटेन की महारानी की हत्या की धमकी, बोला - लूंगा जलियांवाला बाग कांड का बदला

कुछ दिनों पहले विंडसर कैसल पार्क में एक युवक को जबरन घुसने की कोशिश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ अपने परिवार के साथ यहीं क्रिसमस का त्योहार मना रही हैं.

महारानी एलिजाबेथ - 2 की हत्या की साजिश महारानी एलिजाबेथ - 2 की हत्या की साजिश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • "जलियांवाला बाग'' का बदला लेने के लिए ब्रिटेन की महारानी की हत्या का ऐलान
  • युवक का वीडियो सामने आने के बाद जांच में जुटी पुलिस

ब्रिटेन में पुलिस उस शख्स की जांच कर रही है जिसने एक वीडियो में "जलियांवाला बाग का बदला" लेने के लिए  महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हत्या करने का ऐलान किया था. दरअसल कुछ दिनों पहले विंडसर कैसल पार्क में एक युवक को जबरन घुसने की कोशिश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ अपने परिवार के साथ यहीं क्रिसमस का त्योहार मना रही हैं.

Advertisement

युवक को गिरफ्तार किए जाने के बाद 19 साल के एक युवक का वीडियो सामने आया था जिसमें वो कहता है कि वह "जलियांवाला बाग का बदला" "महारानी की हत्या" करके लेना चाहता था. मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस हरकत में आ गई और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

द सन द्वारा पोस्ट किए गए गए स्नैपचैट वीडियो में युवक खुद की पहचान जसवंत सिंह चैल के रूप में बता रहा है. वीडियो में उसने गहरे रंग की हुडी पहन रखी है और क्रॉसबो पकड़े हुए हैं. वह बेहद आवेग और विकृत आवाज में कैमरे को संबोधित करता है.

वीडियो में नकाबपोश युवक कहता है, "मैंने जो किया है और जो मैं करूंगा उसके लिए मुझे खेद है. मैं शाही परिवार की महारानी एलिजाबेथ की हत्या का प्रयास करूंगा. यह उन लोगों का बदला है जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए थे. यह उन लोगों के लिए भी बदला है जो अपनी जाति के कारण मारे गए, और अपमान-भेदभाव का सामना किया. मैं एक भारतीय सिख, एक सिख हूं. मेरा नाम जसवंत सिंह चैल था, अब मेरा नाम डार्थ जोन्स है.''

Advertisement

इस मामले को लेकर पुलिस ने शनिवार को कहा कि दक्षिणी इंग्लैंड के साउथेम्प्टन के 19 वर्षीय युवक को क्रिसमस के दिन जबरन निजी संपत्ति में घुसने की कोशिश के बाद गिरफ्तार किया गया था. उसे एक हथियार रखने के संदेह में पकड़ा गया था.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि महल के पार्क में घुसने की कोशिश के बाद संदिग्ध के खिलाफ मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. 

COVID-19 मामलों में उछाल के बीच नॉरफ़ॉक में सैंड्रिंघम एस्टेट में अपने पारंपरिक क्रिसमस जश्न को बंद करने के फैसले के बाद महारानी, ​​​​प्रिंस चार्ल्स और पत्नी कैमिला, बर्कशायर के विंडसर कैसल में क्रिसमस त्योहार मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement