Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड: बुरे फंसे अतीक अहमद के बेटे अली-उमर, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

25 फरवरी 2023 को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों अली और उमर को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ और विवेचना के बाद उन्हें इस केस में अभियुक्त बनाया है. दोनों ने जेल में रहते हुए इस वारदात की साजिश रची थी.

अतीक अहमद के दोनों बेटों अली और उमर को आरोपी बनाया गया है. अतीक अहमद के दोनों बेटों अली और उमर को आरोपी बनाया गया है.
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

पूर्वांचल के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के साम्राज्य को नेस्तनाबूत करने के बाद यूपी सरकार उसे जड़ से खत्म करने की ओर अग्रसर है. ताजा घटनाक्रम में यूपी पुलिस ने माफिया के दोनों बेटो अली और उमर अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने विवेचना के दौरान मिले सबूत और पूछताछ के आधार पर दोनों को अभियुक्त बनाते हुए वारंट बी भेजा है. इस वक्त उमर लखनऊ जेल और अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड की शुरुआती जांच में अली और उमर का नाम आया था. उन्हें इस हत्याकांड का साजिशकर्ता बताया गया थ. लेकिन उस वक्त सबूतों के अभाव में पुलिस उन्हें अभियुक्त नहीं बना पाई थी. लेकिन इस मामले की विस्तृत विवेचना और अली-उमर से पूछताछ के बाद पुलिस को पर्याप्त सबूत मिल गए हैं. इससे साबित हो गया है कि दोनों ने जेल में बैठकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी. जेल में ही शूटरों से मुलाकात भी की थी.

25 फरवरी 2023 को बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. अतीक अहमद के गुर्गों ने उनकी कार पर गोली और बम से हमला कर दिया था. इस हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और उनके दो गनर को इलाज के लिए रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया था, जहां तीनों की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर साजिश रचने का आरोप लगा था.

Advertisement

इसके बाद उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के बेटे असद, उमर, अली के साथ दोनों नाबालिक बेटे भी शामिल थे. अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने अपने आईफोन से उमेश पाल के साथ उसकी पत्नी जया पाल की तस्वीर भी असद को भेजी थी. हत्या से तीन दिन पहले उमेश पाल की रेकी की गई थी.

इस रेकी में सदाकत के साथ असद, अहजम और अबान भी शामिल थे. असद ने व्हाट्सएप कॉल पर साबरमती जेल में अतीक अहमद से बात कराई थी. साल 2023 में 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के बाद नैनी जेल में बंद अली से मिलने के लिए सदाकत और मोहम्मद गुलाम 13 फरवरी और 15 फरवरी को नैनी जेल गए थे. हत्याकांड की हर साजिश में शामिल सदाकत वारदात से दो दिन पहले 22 फरवरी को प्रयागराज छोड़कर अपने गांव भाग गया था. 

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद के 'मन्नत' पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर', शाहरुख खान का फैन था माफिया डॉन

पुलिस ने अपनी चार्जसीट में 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात का सीसीटीवी और 7 फोटो को भी पुलिस ने चार्जशीट में लगाया था. इसके साथ ही 13 और 15 फरवरी को नैनी जेल में अली से हुई सदाकत, मोहम्मद गुलाम और गुड्डू मुस्लिम की मुलाकात की चार तस्वीरें भी बतौर सुबूत लगाई गई थी. अतीक के वकील को असद ने फेस टाइम पर बात करने के लिए आईफोन दिया था. इसी से उसने असद को उमेश पाल और उसकी पत्नी जया की तस्वीर भेजी थी.

Advertisement

इस केस की जांच के दौरान ही 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया, जब दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों हमलावरों को पकड़ लिया था. अतीक और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले थे. उनके नाम लवलेश, अरुण और मोहित उर्फ सनी हैं. तीनों जेल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement