Advertisement

Uttar Pradesh : जमीन विवाद में चाचा बना हैवान, फावड़े से की भतीजे की हत्या

जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी. फावड़े से काटकर उसकी नृशंस तरीके से मौत के घाट उतार दिया. भतीजा जब खेत पर काम के लिए गया हुआ था. तब चाचा लालसिंह ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया. पुलिस ने चाचा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. शव परिवार को सौंप दिया गया है.

चाचा ने की भतीजे की हत्या. चाचा ने की भतीजे की हत्या.
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में जमीन विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला मृतक युवक का सगा चाचा ही है. परिवार के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इसके कारण चाचा-भतीजे में आय-दिन झगड़ा होता रहता था.

बुधवार की सुबह भतीजा काम से खेत पर गया हुआ था. चाचा भी खेत पर पहुंचा और दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस दौरान चाचा ने भतीजे पर फावड़े से हमला दिया. दिल दहला देने वाली वारदात आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र में आने वाले असमलपुर गांव में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. यहां रहने वाले लालसिंह यादव का अपने 25 साल के भतीजे अंगद यादव के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था. दोनों ही परिवारों में आए-दिन जमीन को लेकर झगड़ा होता था. थोड़ी ही देर बाद झगड़ा शांत भी हो जाता था.

एक के बाद एक किए कई वार 

बुधवार सुबह अंगद खेत पर गया था. चाचा लालसिंह भी खेत पर पहुंच गया. यहां दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई. इसी दौरान चाचा ने गुस्से में आकर किनारे रखा फावड़ा उठाकर अंगद के सिर पर दे मारा. फिर उस पर एक के बाद एक कई वार किए.

फावड़े के वार से अंगद के शरीर पर गहरे घाव हो गए. सिर में गंभीर चोट आ गई और खून की धार बहने लगी. गंभीर रूप से घायल अंगद वहीं पर गिर पड़ा. इस दौरान दूसरे लोगों की नजर अंगद पर पड़ी, तो सभी उसे बचाने के लिए दौड़े. लोगों को आता देख चाचा लालिसंह मौके से भाग निकला.

Advertisement

अस्पताल में हो गई अंगद की मौत

गांव के अन्य लोगों के साथ परिवार के लोग अंगद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषिक कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी गांंव पहुंची. परिवार ने आरोपी चाचा लालसिंह को अंगद की हत्या का दोषी बताकर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement