Advertisement

राजस्थान: सड़क क‍िनारे खड़े बारात‍ियों को ट्रक ने कुचला, 4 की दर्दनाक मौत

राजस्थान के एक पर‍िवार में शाम को दो बेट‍ियों की शादी होने वाली थी. बाराती आकर सड़क क‍िनारे खड़े थे क‍ि तभी तेज रफ्तार से एक ट्रक ट्रेलर वहां से गुजरा और बारात‍ियों को कुचलता हुआ न‍िकल गया. इस हादसे में चार बारात‍ियों की दर्दनाक मौत हो गई और ट्रेलर ड्राइवर सह‍ित चार घायल हो गए.

बारात‍ियों को कुचलता हुआ न‍िकला ट्रक ट्रेलर. बारात‍ियों को कुचलता हुआ न‍िकला ट्रक ट्रेलर.
aajtak.in
  • भीलवाड़ा ,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • ट्रेलर ने कार को चपेट में लेते हुए बारात‍ियों को कुचला
  • चार बारात‍ियों की दर्दनाक मौत, चार हुए घायल

राजस्थान से एक द‍िल दहला देने वाली खबर आ रही है, जहां शादी का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया. भीलवाड़ा जिले के कुराडियां ग्राम में सड़क किनारे खड़े 4 बारातियों को एक अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर ने कुचलकर मार दिया. इस हादसे में 4 अन्‍य लोग भी घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, हनुमानगर थाना क्षेत्र के कुराडियां ग्राम में शंकर लाल मीणा की रविवार शाम दो बेटियों की शादी होने वाली थी. एक बारात मनोहरगढ़ और दूसरी सरसियां गांव से आई थी. 

Advertisement

मनोहरगढ़ से आई बारात से आए बाराती सड़क किनारे खड़े थे कि देवली की ओर से आ रहे एक बेकाबू ट्रेलर ने पहले टोल नाके पर खड़ी एक कार को अपनी चपेट में लिया और उसके बाद सड़क किनारे खड़े 4 बा‍रा‍तियों को कुचलते हुए सड़क से नीचे उतर गया.

इस ट्रक ट्रेलर की टक्कर से चार की मौत.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि हादसे में नीरज मीणा (16), कुलदीप (14), मनोज मीणा (18) और राजेन्‍द्र मीणा (18) की मौके पर मौत हो गई.

हादसे में ट्रेलर चालक राजू सहित मनोहरगढ़ गांव के 3 अन्‍य विनोद मीणा, राहुल मीणा और प्रकाश मीणा घायल हो गये जिन्‍हें उपचार के लिए देवली अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रेलर चालक ने शराब पी रखी थी. इस हादसे से कुराड‍ियां ग्राम में मातम पसर गया. 

Advertisement

हनुमानगर थानाधिकारी मोहम्‍मद इमरान ने बताया कि सभी 4 शवों को ट्रेलर के नीचे से बाहर निकालकर जहाजपुर अस्‍पताल की मोर्चुरी में रखवाया गया है. दुर्घटना के बाद घटनास्‍थल पर मौजूद ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया जो शराब के नशे में था मगर उसका एक साथी फरार हो गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement