Advertisement

आगरा में एनकाउंटर, यूपी STF के हाथों मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश विनय शर्मा

यूपी एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पचास हचार का इनामी बदमाश विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा आगरा के सिकन्दरा इलाके में देखा गया है. एसटीएफ की टीम अलर्ट हो गई और सिकन्दरा इलाके में विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा को घेर लिया.

परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम ने आगरा में एक एनकाउंटर के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा को ढेर कर दिया. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी. लेकिन ये पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. मारा गया बदमाश इतना शातिर था कि किसी भी वारदात को अंजाम देने के बाद वो फौरन फरार हो जाता था.

Advertisement

सिकंदरा इलाके में मुठभेड़

यूपी एसटीएफ ने ये एनकाउंटर आगरा के थाना सिकन्दरा इलाके में किया. जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पचास हचार का इनामी बदमाश विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा आगरा के सिकन्दरा इलाके में देखा गया है. एसटीएफ की टीम अलर्ट हो गई और सिकन्दरा इलाके में विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा को घेर लिया.

#UPSTF
के द्वारा आगरा के सिकन्दरा थाना क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 50,000 का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा की मृत्यु हो गई, मृतक पर हत्या के प्रयास और लूट जैसी गम्भीर घटनाओं के 43 से भी अधिक अभियोग पंजीकृत थे।@uppolice pic.twitter.com/BIOktkX8cL

— UPSTF (@uppstf) January 11, 2023

एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में मारा गया बदमाश

खुद को घिरता देख कुख्यात बदमाश विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में एसटीएफ की टीम ने भी गोलीबारी की. इस मुठभेड़ के दौरान 50,000 का इनामी और कुख्यात अपराधी विनय मारा गया. एसटीएफ ने उसके पास से एक देसी तमंचा और पिस्टल बरामद की है. उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

विनय के खिलाफ दर्ज हैं 40 से ज्यादा मामले

एसटीएफ अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुख्यात अपराधी विनय उस इलाके में किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. मारे गए बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास और लूट जैसे 43 से भी ज्यादा मामले पंजीकृत थे. यही वजह थी कि इस वॉन्टेड बदमाश की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम रखा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement