Advertisement

जहरीली शराब कांडः मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम घोषित, अलीगढ़ में धरा गया 25 हजार का ईनामी बदमाश

जहरीली शराब केस में अलीगढ़ पुलिस ने शराब अपराधियों की 5 करोड़ की संपत्ति की ध्वस्त की है जबकि 100 करोड़ रुपये की संपत्ति चिह्नित की है. जांच के लिए गठित टीमों द्वारा 5 राज्यों के 200 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई.

जहरीली शराब कांड की जांच करती अलीगढ़ पुलिस (पीटीआई) जहरीली शराब कांड की जांच करती अलीगढ़ पुलिस (पीटीआई)
तनसीम हैदर
  • अलीगढ़,
  • 06 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • अलीगढ़ के थानों में अब तक कुल 17 मुकदमे दर्ज, 40 गिरफ्तार
  • गठित टीमों ने 5 राज्यों के 200 से अधिक ठिकानों पर दबिशदी
  • नामजद 34 अभियुक्तों समेत 6 प्रकाश में आए अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 15 साल के अपराध का महज 7 दिन में खात्मा कर दिया गया है. पुलिस ने 25,000 रुपये हजार के ईनामी नीरज चौधरी सहित जहरीली शराब का सामान सप्लाई करने वाले ठेकेदार चौब सिंह और बनवारी लाल को गिरफ्तार कर लिया है. एडीजी जोन आगरा ने मामले के मुख्य आरोपी के ऊपर ईनामी राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है.

Advertisement

इस बीच अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की ओर से शराब प्रकरण में वांछित/फरार चल रहे मुख्य आरोपी ऋषिशर्मा पुत्र रामप्रकाश निवासी जवां थाना जवां, अलीगढ़ पर 75 हजार रुपये ईनाम घोषित करने का प्रस्ताव एडीजी जोन आगरा के समक्ष भेजा था जिस पर एडीजी जोन द्वारा ईनाम की धनराशि को 75 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है.

नकली शराब प्रकरण में जिले के कई थानों में अब तक कुल 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं 40 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. 50,000 हजार का ईनामी विपिन यादव सहित 25,000 हजार के ईनामी मुनीश शर्मा के बाद अब 25,000 हजार का ईनामी नीरज चौधरी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

5 राज्यों में 200 जगहों पर दबिश
पुलिस प्रशासन ने शराब अपराधियों की 5 करोड़ की संपत्ति की ध्वस्त की है जबकि 100 करोड़ रुपये की संपत्ति चिह्नित की है. जांच के लिए गठित टीमों द्वारा 5 राज्यों के 200 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई. मामले में नामजद 34 अभियुक्तों सहित 6 प्रकाश में आए अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं.

Advertisement

शराब प्रकरण में अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान और निशादेही के आधार पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब (7476 लीटर अवैध शराब), 5723 नकली ढक्कन, 3200 से अधिक रेपर, 5410 Q आर कोड, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी,  पैकिंग कार्टून सहित संदिग्ध दस्तावेज और 3 चार पहिया वाहन सीज किए जा चुके हैं.

इसे भी क्लिक करें --- ऑपरेशन अधर्म: जो जितना मजबूर मरीज, उसके लिए बोली उतनी ऊंची, कोरोना के नाम पर लूट

एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त शिवकुमार ने सघन पूछताछ में बताया कि चौब सिंह पुत्र राम सिंह, बनवारी पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण चौमुहा थाना अतरौली अलीगढ़ दोनों अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का सामान मुहैया करवाते हैं. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार कि QR कोड, रैपर, ढक्कन, बोतल, अल्कोहल आदि सामान शिवकुमार व इसके साथी को अवैध नकली शराब बनाने के लिए देते हैं जो 50 शराब के क्वार्टर मिले हैं. ये भी नकली मिलावटी शराब हैं.

वहीं एसएसपी अलीगढ़ द्वारा हिरासत में लिए गए अनिल चौधरी के साले और 25,000 का ईनामी बदमाश नीरज चौधरी से सघन पूछताछ और बरामदगी हेतु टीमों को आदेशित किया गया. पुलिस की टीम गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर प्रकाश में आए अभियुक्त की धरपकड़ और बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement