Advertisement

UP Crime: अमेठी के खेत में मिली खून से सनी लाश, SOG कर रही है मामले की जांच

एसपी अनूप कुमार सिंह के मुताबिक, जामो इलाके के पूरे परमेश्वरी शिवपुर गांव के एक खेत में 24 वर्षीय संजीव कुमार मिश्रा की लाश मिली. उसके सिर पर गंभीर चोटें दिखाई दे रही थीं.

खेत में मिली युवक की लाश खून से सनी थी (सांकेतिक फोटो- Meta AI) खेत में मिली युवक की लाश खून से सनी थी (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • अमेठी,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मंगलवार को जिले के एक खेत में एक युवक की खून से सनी लाश मिलने पर हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. युवक उसी इलाके का रहने वाला था.

अमेठी के पुलिस अधीक्षक (SP) अनूप कुमार सिंह ने इस हत्याकांड के सिलसिले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मृतक की पहचान जामो के मठिया गांव निवासी संजीव कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. 

Advertisement

एसपी अनूप कुमार सिंह के मुताबिक, जामो इलाके के पूरे परमेश्वरी शिवपुर गांव के एक खेत में 24 वर्षीय संजीव कुमार मिश्रा की लाश मिली. उसके सिर पर गंभीर चोटें दिखाई दे रही थीं. एसपी ने आगे बताया कि लाश खून से लथपथ हालत में मिली. मृतक के सिर पर गंभीर चोटें थीं.

पुलिस अधीक्षक (SP) अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस मर्डर केस का खुलासा करने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) समेत की कई टीमों को तैनात किया गया है.

SP अनूप कुमार सिंह ने जोर देकर कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement