Advertisement

महिला से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर ले ली जान

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि हमला इतना घातक था कि 35 वर्षीय रमेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

आरोपियों ने हमला कर रमेश की जान ले ली (फोटो- Meta AI) आरोपियों ने हमला कर रमेश की जान ले ली (फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • आजमगढ़,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से हत्या का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां यौन उत्पीड़न करने के आरोपी ने पीड़ित महिला के परिवार पर हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए.

आजमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि आरोपी विजय कुमार ने रमेश के परिवार की एक महिला से छेड़छाड़ की. जिसे लेकर महिला के परिवार ने विरोध किया और इस दौरान तीखी बहस हो गई. लेकिन ग्रामीणों ने दखल देकर मामले को शांत करा दिया.

Advertisement

मगर, बाद में उसी रात आरोपी विजय अपने पिता और कई सहयोगियों के साथ रमेश के घर जा पहुंचा और जीयनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने पीटीआई को बताया कि हमला इतना घातक था कि 35 वर्षीय रमेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विजय समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement