Advertisement

UP: चोरी के शक में युवक को दी थर्ड डिग्री, 5 हजार लेकर छोड़ा, चौकी इंचार्ज सहित 7 पर FIR

यूपी के बदायूं जिले (UP Badaun) में बाइक चोरी के शक में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थर्ड डिग्री (Third degree) दी. इसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई. परिजन ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत ज्यादा बिगड़ी तो प​रिजन ने घटना की शिकायत सीनियर अफसरों से की. मामले की जांच कराई गई. इसके बाद चौकी इंचार्ज सहित 7 पर एफआईआर दर्ज की गई. आरोप है कि थर्ड डिग्री देने के बाद युवक को पांच हजार की रिश्वत लेकर छोड़ा गया था.

थर्ड डिग्री से बिगड़ी युवक की हालत. (Representational image) थर्ड डिग्री से बिगड़ी युवक की हालत. (Representational image)
अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की घटना
  • विभागीय जांच के दिए गए आदेश

उत्तर प्रदेश के बदायूं (UP Badaun) के थाना अलापुर क्षेत्र के ककराला में पुलिसकर्मियों ने बाइक चोरी के शक में एक युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. इसके बाद युवक से पांच हजार रुपए लेकर उसे छोड़ दिया गया. यह मामला एक महीने पहले का है, जिसमें SSP के आदेश पर तत्कालीन चौकी इंचार्ज, 4 पुलिसकर्मियों और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. गंभीर रूप से घायल युवक का बुलंदशहर में इलाज चल रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बदायूं जिले के थाना अलापुर क्षेत्र की ककराला के वार्ड संख्या 12 के यूनिस अली के पुत्र 20 वर्षीय रेहान को 2 मई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. रेहान मजदूरी कर वापस लौट रहा था. उस पर बाइक चोरी का आरोप था. रेहान के परिजन का कहना है कि पुलिस ने रेहान को पकड़ लिया, इसके बाद पुलिस चौकी में उसे करंट लगाया गया. उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया गया. पुलिस ने रेहान को छोड़ने के बदले में पांच हजार रुपए की रिश्वत भी ली.

यह भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर के बेटे को थाने में दी थर्ड डिग्री! रूम हीटर से पैरों को जलाया, जानिए क्या है पूरा मामला

रेहान के परिजन उसका इलाज बुलंदशहर में करवा रहे हैं. रेहान की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीते बुधवार को जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन ने मामले की शिकायत सीनियर अफसरों से की. मामला संज्ञान में आने के बाद बदायूं के SSP डॉ. ओपी सिंह ने जांच दातागंज सीओ प्रेम कुमार थापा को सौंपी. जांच के बाद चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मियों व दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया. SP सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा अन्य कार्रवाई भी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement