
Ballia Minor Girl Rape Case: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस मामले में पीड़िता की एक परिचित लड़की को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वही पीड़िता को आरोपी के घर ले गई थी.
बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) विक्रांत वीर ने गुरुवार को इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि शहर के एक इलाके में एक युवक ने 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना 25 अगस्त की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित लड़की को उसकी एक जान पहचान वाली लड़की कशिश सोनी 22 साल के आरोपी शुभम वर्मा के घर ले गई थी. उसे नहीं पता था कि उसके साथ वहां क्या होने वाला है. इसी बीच शुभम ने उस नाबालिग लड़की को जबरन पकड़ लिया और उसके साथ रेप किया.
एसपी विक्रांत वीर ने आगे बताया कि घटना के बाद लड़की अपने घर पहुंची और घरवालों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता की मां ने बुधवार को पुलिस थाने जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि शुभम वर्मा ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया है.
पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया और फौरन मामला दर्ज कर लिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद दबिश देकर आरोपी शुभम और उसकी सहयोगी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामल में आगे की जांच जारी है.