Advertisement

नाबालिग लड़की के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता और भाई ने हत्या कर दफना दी लाश, ऐसे हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (UP Banda) में एक नाबालिग लड़की की उसी के पिता और भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, लड़की का गांव के युवक के साथ अफेयर चल रहा था. इसी से नाराज होकर पिता और भाई ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

बांदा में ऑनर किलिंग का मामला. (Photo: Aajtak) बांदा में ऑनर किलिंग का मामला. (Photo: Aajtak)
aajtak.in
  • बांदा,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की घटना
  • पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

यूपी के बांदा (UP Banda) में एक नाबालिग लड़की की उसके पिता और भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी लड़की के लव अफेयर (Love affair) से नाराज थे. हत्या के बाद लड़की का शव घर के पास जमीन में दफना दिया. लड़की के गायब होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसके परिजन से पूछताछ की, तब इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को अरेस्ट कर लिया है. यह मामला नरैनी कोतवाली के गुढाकला बजरंग चौराहे का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़की 20 अप्रैल से लापता है. इस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस लड़की के घर पहुंची तो लड़की के पिता ने बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है, इसके बाद उसे घर में दफन कर दिया है. यह बात सुनकर पुलिस ने शक के आधार पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव जमीन से निकलवाया और पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेजा.

पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की का गांव के रहने वाले एक सजातीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी होने पर पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी. इस बारे में ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि नरैनी कोतवाली के गुढाकला गांव में एक लड़की के गांव के ही युवक से प्रेम संबंध थे. 

Advertisement

एएसपी ने बताया कि नाबालिग लड़की के प्रेम प्रसंग की जानकारी जब लड़की के घर वालों को हुई तो उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव घर के पीछे दफना दिया. पुलिस को जब नाबालिग की मौत को बारे में सूचना मिली तो जांच की, जिसमें मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि नाबालिग का शव निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट हुआ है. पिता और पुत्र ने मिलकर नाबालिग की गला दबाकर हत्या की है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिपोर्टः सिद्धार्थ गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement