Advertisement

कोरोना संक्रमित हैं मुख्तार अंसारी और आजम खान, इलाज के लिए नहीं जाना चाहते जेल से बाहर

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं और ये दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हैं. दोनों की हालत में सुधार हो रहा है. दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है.

जेल में मुख्तार और आजम खान की सेहत पर नजर रखे हुए हैं डॉक्टर जेल में मुख्तार और आजम खान की सेहत पर नजर रखे हुए हैं डॉक्टर
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • बांदा की जेल में बंद है विधायक मुख्तार अंसारी
  • सीतापुर की जेल में हैं आजम खान और उनके बेटे
  • डॉक्टरों की टीम कर रही है निगरानी

उत्तर प्रदेश की जेल में बंद कैदियों में दो ऐसे कैदी कोरोना संक्रमित हैं, जिन पर प्रदेश भर की निगाहें लगी हैं. उनकी देखरेख के लिए जिले के सीएमओ से लेकर तमाम डॉक्टर और अधिकारी नजर गड़ाए हुए हैं. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं और ये दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हैं. दोनों की हालत में सुधार हो रहा है. दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है.

Advertisement

सबसे पहले बात यूपी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की. वे दोनों ही सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान का ऑक्सीजन लेवल 97- 98 के बीच चल रहा है. जेल प्रशासन ने आजम खान को एहतियात के तौर पर लखनऊ अस्पताल भेजने की पेशकश भी की. लेकिन आजम खान ने इलाज के लिए बाहर जाने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो सीतापुर जेल में ही रहना चाहते हैं. जेल के अफसरों ने आजम खान और उनके बेटे को एक साथ एक ही बैरक में रखा है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. 

वहीं, दूसरी तरफ बांदा जेल की बैरक नंबर 15 में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का ऑक्सीजन लेवल भी 96-98 चल रहा है. उनको किसी भी तरह की परेशानी नहीं है. जेल के डॉक्टर लगातार मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं. उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत दी जाने वाली दवाएं दी जा रही हैं.

Advertisement

यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार की मानें तो जेल प्रशासन के लिए सभी कैदी बराबर हैं. सभी की देख रेख की जा रही है. कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है. लेकिन जहां तक मुख्तार अंसारी और आजम खान की बात है. तो दोनों ही कैदियों की सेहत पर जेल के अधिकारी निगाह रखे हुए हैं. आजम खान से उनकी उम्र देखते हुए सीतापुर या लखनऊ के किसी अन्य अस्पताल में भेजने की पेशकश की गई, लेकिन आजम खान ने मना कर दिया. 

आनंद कुमार के मुताबिक एमएलए मुख्तार अंसारी और सपा नेता आजम खान के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यालय भी अपडेट लेता रहता है. फिलहाल दोनों कोरोना संक्रमित जरूर हैं, लेकिन स्थिति सामान्य है, किसी को कोई परेशानी नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement