Advertisement

बांदाः जिस कैदी को फरार मान बाहर ढूंढ रही थी पुलिस, वो जेल के अंदर ही छिपा मिला

कैदी को जेल में ही बगीचे और फॉर्म की देखरेख का काम दिया गया था और वहीं उसने एक बड़े बांस को पड़े देखा था. जिसकी सहायता से रविवार को उसने भागने का विचार बनाया. इसी के चलते वो बैरक की छत पर चढ़कर बांस की सहायता से सर्किल वाल से तो कूद गया, लेकिन कूदने के दौरान उसकी कमर में काफी चोट लग गई.

कैदी विजय जेल के बागीचे में ही छुपा हुआ था कैदी विजय जेल के बागीचे में ही छुपा हुआ था
अजय सिंह चौहान/आशीष श्रीवास्तव
  • बांदा,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST
  • रविवार को मिली थी कैदी के फरार होने की सूचना
  • जेलकर्मियों को तलाशी में भी नहीं मिला था कैदी
  • डीआईजी के तलाशी अभियान के दौरान बगीचे में मिला

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में फरार मान लिया गया कैदी 23 घंटे बाद नाटकीय ढंग से बरामद हो गया. इससे पहले जेल प्रशासन घंटों तक उसे तलाश करने की रस्म अदायगी कर चुका था. लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो डीआईजी (जेल) खुद बांदा जेल पहुंचे और वहां जाकर तलाशी अभियान चलाया. जिसमें फरार बताया गया कैदी बरामद हो गया. वह जेल में ही छुपकर बैठा था. 

Advertisement

कारागार विभाग के मुताबिक वो कैदी जेल के अंदर मौजूद पाया गया. इसके बाद अफसरों ने राहत की सांस ली. कैदी पहचान विजय आरख के रूप में हुई है. बांदा जेल प्रशासन को वह तलाशी के बाद भी नहीं मिल रहा था. इसलिए उसे फरार मान लिया गया था. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो डीआईजी (जेल) प्रयागराज परिक्षेत्र सोमवार को शासन के निर्देश पर घटना की जांच के लिए बांदा जेल पहुंचे.

उन्होंने पूरे जेल कंपाउंड का निरीक्षण किया और चप्पे-चप्पे की तलाशी कराई. इसी दौरान जेल की बगिया में बड़ी-बड़ी घास के नीचे छुपकर बैठा वो कैदी बरामद हो गया. 

कैदी को जेल में ही बगीचे और फॉर्म की देखरेख का काम दिया गया था और वहीं उसने एक बड़े बांस को पड़े देखा था. जिसकी सहायता से रविवार को उसने भागने का विचार बनाया. इसी के चलते वो बैरक की छत पर चढ़कर बांस की सहायता से सर्किल वाल से तो कूद गया, लेकिन कूदने के दौरान उसकी कमर में काफी चोट लग गई. जिसकी वजह से वो जेल की ऊंची मुख्य दीवार कूदने के काबिल नहीं रहा. ऐसे में पकड़े जाने और पिटाई के डर से वह जेल के अंदर ही ऊंची ऊंची घास (झाड़ियों) में रविवार से ही भूखा प्यासा छुपा रहा.

Advertisement

Must Read: बिहार: समस्तीपुर में जेडीयू नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, 5 लाख की लूट

डिप्टी एसपी राकेश कुमार सिंह ने कैदी विजय आरख के जेल के अंदर ही पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह ऊंची झाड़ियों में छुपा था और अब उसके बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि कड़ी सुरक्षा वाली बांदा जेल से कैदी के इस तरह गायब हो जाने की घटना से जेल प्रशासन की जमकर फज़ीहत हो रही थी और इस संबंध में उसकी फरारी का एक मुकदमा भी सोमवार की सुबह बांदा शहर कोतवाली में दर्ज किया गया था. हालांकि कैदी के 23 घंटे बाद मिल जाने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement