Advertisement

बाराबंकीः BJP नेता पर नौकरी के लिए रिश्वत लेने का आरोप, महिला ने सरेराह पकड़ा गिरेबान

दलित महिला ने बीजेपी नेता पर उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर करीब एक साल पहले पौने दो लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

घटना का वीडियो वायरल घटना का वीडियो वायरल
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने का लगाया आरोप
  • बीजेपी नेता उत्तम वर्मा ने महिला के खिलाफ दी तहरीर

यूपी के बाराबंकी में एक दलित महिला ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और त्रिवेदीगंज मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा को सरेराह रोककर गिरेबान पकड़ लिया. दलित महिला प्यारी देवी ने बीजेपी नेता पर उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर करीब एक साल पहले पौने दो लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

प्यारी देवी का आरोप है कि इतने दिन बाद भी जब उसके बेटे की नौकरी नहीं लगी तो पैसे मांगने गई तो बीजेपी नेता ने गाली-गलौज कर भगा दिया. फिलहाल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक बाराबंकी में बीजेपी के त्रिवेदीगंज मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा पर महिला ने पैसे मांगने पर गाली-गलौज का आरोप लगाया और कॉलर पकड़कर पैसे की मांग करने लगी.

Advertisement

किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बीजेपी नेता उत्तम वर्मा और वीडियो में नजर आ रही महिला, दोनों ने ही लोनीकटरा थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी है. बीजेपी के नेता अपनी पार्टी के एक पदाधिकारी के साथ हुई इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

बीजेपी नेता का आरोप- दी जान से मारने की धमकी

इस घटना को लेकर बीजेपी नेता उत्तम वर्मा ने कहा कि बुधवार के दिन हैदरगढ़ ब्लॉक जा रहा था. प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपने से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था कि लोनी कटरा थाना क्षेत्र स्थित भिलवल चौराहे के समीप कुछ लोगों ने रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे. लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इन दौरान वे गिर भी गए थे. बीजेपी नेता ने कहा कि इस घटना के बाद वे किसी तरह जान बचाकर लोनी कटरा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

महिला ने भी लोनी कटरा थाने पहुंचकर बीजेपी के त्रिवेदीगंज मंडल अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दे दी है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि बीजेपी के एक पदाधिकारी पर लगे आरोप और इस तरह की हुई घटना को लेकर लोग चटखारे लेकर चर्चा कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement