Advertisement

उत्तर प्रदेश: महिला पर हमला करने वाला बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार, रह चुका है व्यापार मंडल का महासचिव

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीजेपी के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे एक महिला पर हमला करने के लिए रविवार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पुलिस ने 31 जुलाई को एफआईआर दर्ज की थी.

बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार (फाइल फोटो) बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बरेली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • उद्योग व्यापार मंडल से भी रहा है नाता
  • फिलहाल पार्टी में नहीं है कोई भी पद

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ एक महिला ने कथित तौर पर हमला करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को उसे अरेस्ट कर लिया. 

बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान जीतेंद्र रस्तोगी के तौर पर हुई है. वह शहर के बिहारीपुर इलाके में ख्वाजा कुत्ब का निवासी है. एएसपी सिटी रविंद्र कुमार ने कहा कि अनुराधा रस्तोगी नाम की महिला ने जीतेंद्र रस्तोगी के खिलाफ कथित हमला करने की शिकायत दर्ज कराई थी. 31 जुलाई को दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने जीतेंद्र को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जीतेंद्र रस्तोगी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल में राज्य महासचिव के पद पर रहे है. व्यापारियों के इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद नरेश अग्रवाल ने जीतेंद्र रस्तोगी को निष्कासित कर दिया था. 

भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष एम. अरोरा का कहना है कि जीतेंद्र रस्तोगी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, लेकिन उनके पास पार्टी में कोई पद नहीं है.

इन दिनों उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक स्थानीय नेता के महिला से बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. स्थानीय नेता की पहचान श्रीकांत त्यागी के तौर पर की गई है और उसका दावा है कि वो बीजेपी का बड़ा नेता है. उसकी पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि बीजेपी का कहना है कि श्रीकांत त्यागी का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो वायरल होने के बाद से वह फरार है और पुलिस की 7 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement