Advertisement

यूपी: आगरा में बाइक सवार ने सड़क पर घूम रहे कुत्तों को कुचला, FIR दर्ज

कुत्तों को कुचलने के मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पीपुल फॉर एनीमल्स (People For Animals) ने घटना का संज्ञान लिया और उन्होंने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की.

बाइक सवार ने कुत्ते को कुचला (वीडियो ग्रैब) बाइक सवार ने कुत्ते को कुचला (वीडियो ग्रैब)
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST
  • बाइक सवार युवक की करतूत कैमरे में कैद
  • सड़क पर घूम रहे कुत्तों को बाइक से कुचला
  • बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहाः पुलिस

यूपी के आगरा से बाइक सवार युवक की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे देख हर किसी का दहल गया. यहां बाइक सवार ने सड़क पर घूम रहे बेजुबान जानवर को कुचल डाला. बाइक से सड़क पर घूम रहे कुत्तों को कुचलने की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.  

दरअसल, ये पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-11 का है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में साफ देखा सकता है कि किस तरह बाइक सवार युवक ने सड़क पर घूम रहे कुत्तों पर कहर बरपाया है. बताया गया कि युवक ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार कुत्तों को अपनी बाइक से कुचला. 

Advertisement

इस घटना में दोनों कुत्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य कुत्ते घायल हो गए. मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पीपल फॉर एनिमल (People For Animals) ने घटना का संज्ञान लिया. संस्था के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. 

घटना का सीसीटीवी फुटेज

जब संस्था के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो वे दंग रह गए. उन्होंने सिकंदरा थाने में तहरीर देकर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. जिस पर एसपी सिटी आगरा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान लिया गया है. मिली तहरीर के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी की पहचान के लिए खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement