Advertisement

नोएडाः कैलाश अस्पताल में बम की खबर से दहशत, अज्ञात शख्स ने की थी कॉल

नोएडा के कैलाश अस्पताल में आज दोपहर बम की खबर मिलने से दहशत फैल गई. खबर मिलते ही इस निजी अस्पताल के बेसमेंट और ग्राउंड प्लोर को खाली करा दिया गया. इस बीच पुलिस बल और फायर ब्रिगेड भी तुरंत मौके पर पहुंच गए. दहशत की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल (फोटो-ट्विटर) नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल (फोटो-ट्विटर)
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित है कैलाश अस्पताल
  • अज्ञात शख्स ने दोपहर को बम होने की जानकारी दी
  • गुमनाम फोन कॉलर की तलाश में जुटी नोएडा पुलिस

नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में आज गुरुवार दोपहर बम की खबर मिलने से दहशत फैल गई. खबर मिलते ही इस निजी अस्पताल के बेसमेंट और ग्राउंड प्लोर को खाली करा दिया गया. इस बीच पुलिस बल और फायर ब्रिगेड भी तुरंत मौके पर पहुंच गए. 

कैलाश अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में सबसे पहले नोएडा पुलिस को जानकारी दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक, आज गुरुवार दोपहर अस्पताल में एक अज्ञात शख्स की ओर से कॉल किया गया, जिसने परिसर के अंदर बम होने की चेतावनी दी.

Advertisement

सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. अधिकारियों की ओर से एक डॉग स्क्वायड के साथ-साथ बम स्क्वायड को घटनास्थल भेज दिया गया. अस्पताल का पूरी तरह से निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. जांच के दौरान अस्पताल के बेसमेंट और ग्राउंड प्लोर को खाली करा लिया गया था.

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह गुमनाम फोन कॉल किसने और क्यों की. नोएडा पुलिस से इस घटना की जांच करने और उस अज्ञात कॉलर का पता लगाने की उम्मीद की जा रही है, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों में व्यवधान पैदा हो गया.

ध्यान देने वाली बात यह है कि नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल के मालिक भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा हैं. पिछले साल दिसंबर में केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 150 से अधिक किसानों ने नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल को घेर लिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement