
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ओपो कंपनी में काम करने वाले एक शख्स की कार बदमाश गन प्वाइंट पर लूट ले गए. निशांत नामक के यह शख्स ओपो कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता है. 14 मार्च को निशांत अपनी पत्नी और चार महीने की बच्ची के साथ अपनी ब्रेजा कार से खरीदारी करने निकले थे.
इस दौरान निशांत एक जगह रुककर सब्जी खरीदने लगे तभी अचानक दो बदमाश आए और उन्होंने कार में बैठी निशांत की पत्नी की कनपटी पर बंदूक रख दी और इतने में दूसरा बदमाश गाड़ी को आगे भगाने लगा. पत्नी ने जब शोर मचाया तो बदमाश ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पत्नी के शोर मचाने पर निशांत कार की तरफ भागे लेकिन इतने में बदमाशों ने 200 मीटर आगे बढ़ने के बाद उनकी पत्नी और बच्ची को चलती कार से बाहर फेंक दिया और कार लेकर भाग गए.
घटना के बारे में बताते हुए निशांत ने कहा, 'मेरी पत्नी कार में पीछे बैठी थी. एक बदमाश ने मेरी पत्नी की कनपटी पर बंदूक लगा दी और दूसरा बदमाश गाड़ी भगाने लगा.कार में मेरी 4 महीने की बच्ची भी थी. पत्नी बचाओ-बचाओ कहकर शोर मचा रही थी.''
उन्होंने आगे बताया, ''मैं पीछे भाग रहा था. पत्नी का एक पैर कार के बाहर था वो चलती कार से कूद जाना चाहती थी.तकरीबन 200 मीटर कार भगाने के बाद बदमाशों ने पत्नी और बच्ची को फेंक दिया और कार लेकर भाग गए.'' निशांत ने कहा, ''जिस तरह से बदमाश कार लेकर भाग रहे थे, कार पर उनका कंट्रोल भी नहीं था. कार में बच्ची थी, हमने इस तरह की वारदात के बारे में सुना तो है लेकिन हमारे साथ हो जाएगा ऐसा सोचा नहीं था.''
लूट की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामला 14 मार्च की शाम सात बजे का है. जहां यह घटना हुई है वहां काफी भीड़ रहती है. ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं.