Advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री पर की थी अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीती 5 अक्टूबर को जेवर मंडल के भाजपा अध्यक्ष अशोक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की है.

आरोपी योगेश ने सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी आरोपी योगेश ने सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST
  • सीएम योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
  • बीजेपी नेता ने जेवर थाने में दर्ज कराई थी शिकायत
  • 4 दिन बाद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में जेवर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स की पहचान योगेश चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक योगेश लगातार सोशल मीडिया पर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट कर रहा था.

मामला जेवर थाने में दर्ज किया गया है. दरअसल, बीती 5 अक्टूबर को जेवर मंडल के भाजपा अध्यक्ष अशोक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की है.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की. फिर मामले की जांच शुरु की गई. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली और आरोपी का पता लगाया. चार दिन बाद 9 अक्टूबर को आरोपी योगेश चौधरी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी योगेश चौधरी का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है. अब पुलिस उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement