UP धर्मांतरण में नया खुलासा, चंदे के जरिए विदेशी फंडिंग, PAK-गल्फ देशों का नाम आया सामने

धर्मांतरण मामले में विदेशी फंडिंग की जांच शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि चंदे के रूप में विदेशी फंडिंग हुई, कुल रकम का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान और कुछ अन्य गल्फ देशों से आया था.

Advertisement
धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आरोपी धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आरोपी
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • विदेशी फंडिंग की जांच शुरू
  • ISI कनेक्शन भी खंगाला जा रहा

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामले में विदेशी फंडिंग की जांच शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि चंदे के रूप में विदेशी फंडिंग हुई, कुल रकम का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान और कुछ अन्य गल्फ देशों से आया था. मनी ट्रेल का ISI से लिंक तलाशने में भी भारतीय एजेंसियां जुट गई हैं. जांच एजेंसियां उन अकाउंट की पहचान करने में जुटी, जिनमें विदेशों से ये पैसा आया.

Advertisement

इस बीच यूपी में धर्मांतरण की साजिश को लेकर योगी सरकार बेहद सख्ती के मूड में है. सरकार ने गैंगस्टर एक्ट से लेकर एनएसए तक में कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जरुरत पड़ने पर आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी. एक दिन पहले सरकार ने खुलासा किया था कि यूपी में नोएडा और दूसरी जगहों पर धर्म बदलने का खेल चल रहा था.

क्या है पूरा मामला
यूपी एटीएस ने कल दो लोगों को गिरफ्तार कर धर्मांतरण के रैकेट का खुलासा किया है. आरोप है कि इस रैकट ने अब करीब एक हजार से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराया, इसमें मुसीबत के मारे लोग, महिलाएं और मूक बधिर बच्चे तक शामिल हैं. धर्म परिवर्तन के इस काले खेल में शामिल मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती जहांगीर कासमी दिल्ली में रहते थे.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि ये दिल्ली से सटे आसपास के लोगों को अपनी साजिश का शिकार बनाते थे, कुछ लोगों को इसकी करतूतों का पहले ही पता तो लग गया था और अब गिरफ्तारी के बाद वो इनके काले कारनामों का खुलासा कर रहे हैं. धर्म परिवर्तन से जुड़ा ये गिरोह 2 जून को यूपी पुलिस के रडार पर आया था.

दरअसल, गाजियाबाद के डासना में स्वामी यति नरसिंहानंद के आश्रम ये नाम बदलकर पहुंचे थे. इसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू हुई. चौंकाने वाली बात ये भी है कि धर्म परिवर्तन वाली इस साजिश के तार देश के बाहर के भी जुड़ते नजर आ रहे हैं और फंडिंग के पीछे ISI कनेक्शन का भी शक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement