Advertisement

चुनावी मौसम में अवैध हथियारों की धड़ल्ले से बिक्री, पुलिस का गाजियाबाद में बड़ा एक्शन

इसी कड़ी में थाना भोजपुर के इंस्पेक्टर मुंनेश सिंह और एसओजी ने साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने मछली चौक में उस मकान में रेड मारी, जहां पर तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी.

पुलिस का गाजियाबाद में बड़ा एक्शन पुलिस का गाजियाबाद में बड़ा एक्शन
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • चुनावी मौसम में अवैध हथियारों की धड़ल्ले से बिक्री
  • गाजियाबाद में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद पुलिस ने जांच के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. इसमें भारी मात्रा में पिस्तौल और पिस्तौल बनाने की सामग्री बरामद हुई है. इस समय आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध असलहा बनाकर बेचने वालों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

हथियारों की अवैध फैक्ट्री पर कार्रवाई

इसी कड़ी में थाना भोजपुर के इंस्पेक्टर मुंनेश सिंह और एसओजी ने साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने मछली चौक में उस अर्ध-निर्मित मकान में रेड मारी, जहां पर तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने यहां छापा मारकर दर्जनों तमंचे और तमंचे बनाने के औजार बरामद किए हैं. पुलिस ने इस फैक्ट्री से 52 तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस की ओर से फैक्ट्री के मालिक सुभाष खटीक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सासनी गेट अलीगढ़ का रहने वाला है.

Advertisement

चुनावी मौसम में पुलिस की मुस्तैदी 

पुलिस का मानना है कि हथियारों के इस धंधे में और भी कई लोग शामिल हैं. ऐसे में पूछताछ के आधार पर और आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है. वैसे इस समय सिर्फ गाजियाबाद में नहीं बल्कि यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में  टूंडला पुलिस ने अनवारा के पास काम कर रही अवैध फैक्ट्री के खिलाफ एक्शन लिया था. वहां भी अवैध हथियार बनाए और सप्लाई किए जा रहे थे. उस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई तमंचे, अवैध शस्त्र बनाने वाला सामान जब्त किया था.  मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था. उस समय भी पुलिस ने स्पष्ट कहा था कि चुनावी मौसम में इन फैक्ट्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

अब उसी कड़ी में गाजियाबाद में भी अवैध हथियारों की फैक्ट्री के खिलाफ एक्शन लिया गया है. फैक्ट्री मालिक से पूछताछ जारी है और फिर उसी के आधार पर आगे की जांच को अंजाम दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement