
उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि छात्रा का उसकी सहेलियों ने इंस्टाग्राम पर उसका फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी फोटो और फोन नंबर पोस्ट कर दिया था. फिर लोगों ने उस पर अश्लील कमेंट्स करने शुरू कर दिए थे. इससे आहत होकर लड़की ने खुदकुशी की. पुलिस ने शव को यमुना नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस मामले पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ है इसमें इंस्पेक्टर के अधीन विवेचना जारी है. पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है. धारा 154 दंड संहिता के तहत भारतीय दंड संहिता 1860 अधिनियम में धारा 363 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के अंतर्गत धारा 67 में मामला पंजीकृत किया है. संदिग्ध आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यमुना नदी में कूदकर छात्रा ने की खुदकुशी
मृतक लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी सरस्वती इंटर कॉलेज में पढ़ने गई थी. जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसके स्कूल गए. जहां पता चला कि छुट्टी होने की वजह से वो अपनी सहेलियों के साथ वापस चली गई. कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने नदी में कूद गई है. फिर तुरंत ही इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. खोजबीन कर उसके शव को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान पता पता चला कि उसकी सहेलियों ने ही इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाई थी. जिसमें उसका फोटो भी लगाया था. कुछ लोगों ने उस पर अश्लील कमेंट भी किए थे. फोटो के नीचे उसका फोन नंबर भी लिखा गया था.
पुलिस दोषियों का पता लगने की कोशिश में लगी
पुलिस को जांच में पता चला कि पोस्ट के वायरल होते ही छात्रा के पास अंजान लोगों के फोन आने लगे. वो इससे काफी परेशान हो गई. छात्रा ने अपने दोस्त से पोस्ट डिलीट करवाने के लिए काफी मिन्नतें कीं. लेकिन उन्होंने इसकी मदद नहीं की. जब घर पर भी फोन आने लगे तो छात्रा इससे परेशान हो गई. फिर छात्रा ने शुक्रवार को नदी में कूद कर जान दे दी. दो दिन बाद उस छात्रा का शव रविवार को बरामद हुआ. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की बात कह रही है.
(इनपुट- अमित तिवारी)
ये भी पढ़ें