Advertisement

फिरोज़ाबादः नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, शातिर तेजिन्दर सिंह समेत 5 गिरफ्तार

पुलिस ने जब गुप्त सूचना के आधार पर थाना शिकोहाबाद इलाके में गिरोह के ठिकाने पर दबिश दी तो वहां फिरोज़ाबाद और आस-पास के बाज़ारों में खपाने के लिए बिल्कुल तैयार करीब 2 लाख रुपये के 100-100 के नकली नोट भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है
अरविंद ओझा
  • फिरोजाबाद,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • गिरोह के ठिकाने से 2 लाख के नकली नोट बरामद
  • फिरोजाबाद के बाजारों में होनी थी खपत
  • पुलिस ने जब्त किए उपकरण

यूपी के फिरोज़ाबाद जिले में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के सरगना तेजिन्दर सिंह उर्फ काका भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने काका समेत 5 लोगों को मौके से गिरफ़्तार किया है. काफी वक्त से पुलिस इस गैंग की तलाश में थी.

पुलिस ने जब गुप्त सूचना के आधार पर थाना शिकोहाबाद इलाके में गिरोह के ठिकाने पर दबिश दी तो वहां फिरोज़ाबाद और आस-पास के बाज़ारों में खपाने के लिए बिल्कुल तैयार करीब 2 लाख रुपये के 100-100 के नकली नोट भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

इसके अलावा पुलिस ने मौके से नकली नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाला प्रिन्टर, पेपर कटिंग मशीन, डाई-मशीन आदि समेत 17 उपकरण बरामद किए हैं. अब पुलिस पता लगा रही है कि इस गिरोह ने अब तक कितने नोट छापे और कहां कहां सप्लाई किए.

उल्लेखनीय है कि गैंग के सरगना तेजिन्दर सिंह उर्फ काका दिल्ली का रहने वाला है. काका पर वर्ष 2000 से अब तक कुल 15 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं. वो नकली नोट छापने के मामले में चौथी बार जेल जा रहा है. 

इससे पहले तेजिन्दर सिंह पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, शाहदरा और रोहिणी इलाक़ों से कई बार जेल जा चुका है. पकड़े गए गैंग के सदस्यों ने पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी दी है, अब पुलिस की एक विशेष टीम उसकी जांच के लिए गठित की गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement