Advertisement

फिरोजाबादः पतंग उड़ाने के बहाने बच्चे को घर से बुलाया, फिर गला दबाकर कर दी हत्या

कत्ल का ये सनसनीखेज मामला फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर इलाके का है. जहां गांव तोतलपुर निवासी 10 वर्षीय रोहित पुत्र मुन्ना लाल की हत्या कर दी गई थी. उसकी लाश गांव के पास ही खेत से बरामद हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार रोहित का मर्डर गला घोंटकर किया गया था.

पुलिस ने एक नाबालिग समेत मुख्य आरोपी भरत पाल को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने एक नाबालिग समेत मुख्य आरोपी भरत पाल को गिरफ्तार कर लिया है
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • आरोपी भरत पाल ने गांव में की थी महिला से छेड़छाड़
  • मुन्ना लाल ने किया था आरोपी का पुरजोर विरोध
  • इस बात को लेकर मुन्ना लाल से रंजिश रखता था आरोपी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने एक दस साल के मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक नाबालिग समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. बच्चे की हत्या छेड़खानी का विरोध करने की वजह से की गई थी. 

कत्ल का ये सनसनीखेज मामला फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर इलाके का है. जहां गांव तोतलपुर निवासी 10 वर्षीय रोहित पुत्र मुन्ना लाल की 7 दिन पूर्व हत्या कर दी गई थी. उसकी लाश गांव के पास ही खेत से बरामद हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार रोहित का मर्डर गला घोंटकर किया गया था. 

Advertisement

पुलिस ने बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए गांव के ही एक नाबालिग और भरत पाल पुत्र राजवीर निवासी फाटपुर हसनपुर, जिला पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार किया है. नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-- दिल्लीः IGI एयरपोर्ट पर यात्री के पास नहीं थी RTPCR रिपोर्ट, फ्लाइट छूटने पर किया हंगामा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने  बताया कि नाबालिग आरोपी ही रोहित को पतंग उड़ाने के बहाने घर से बुलाकर खेत में ले गया था. जहां भरत पाल ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसकी लाश को एक गड्ढे में डालकर भाग गए थे. 

एसएसपी के मुताबिक आरोपी भरत पाल ने रोहित के पिता मुन्नालाल की रिश्तेदार एक लड़की के साथ गलत हरकत की थी. जिसका रोहित के पिता मुन्ना लाल ने विरोध किया था. इसी बात को लेकर भरतपाल उनसे रंजिश मानने लगा था. इसी का बदला लेने के लिए भरत पाल ने रोहित की हत्या कर दी.

Advertisement

पढ़ें-- कौन था मुठभेड़ में मारा गया आतंकी मुदासिर पंडित, जिसके सिर पर था 10 लाख रुपये का इनाम

पुलिस के अनुसार रोहित के पिता ने कई बार आरोपी भरत पाल की पिटाई की थी. हत्यारोपी ने बताया कि उसकी बुआ की शादी तोतलपुर में हुई है. मां के मरने के बाद वह बुआ के यहां रहने लगा. गांव की एक लड़की से उसके प्रेम संबंध हो गए. इस बात को लेकर मुन्ना लाल ने काफी विरोध किया. कई बार उसकी पिटाई की और पंचायत कराने के बाद उसे गांव से भगा दिया. 

आरोपी ने सोफीपुर में जाकर शादी कर ली. इसके बाद भी वह तोतलपुर आने जाने लगा. रोहित के पिता ने फिर से उसका विरोध किया. इस बात पर आरोपी ने बदला लेने की ठान ली और उसने मुन्ना लाल के मासूम बेटे रोहित का कत्ल कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement