Advertisement

UP: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, ऐसे हुआ घटना का खुलासा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद उसने थाने जाकर गुमशुदगी का केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • शराब पिलाकर दिया था घटना को अंजाम
  • जांच के बाद हुआ वारदात का खुलासा

UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हंसराज नाम के शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, हंसराज की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. उसने हंसराज के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हंसराज धारूहेड़ा हरियाणा के एक ट्रक पर क्लीनर था. उसी ट्रक को जरौली कला सिकंदराराऊ हाथरस का रहने वाला गजेंद्र रुस्तम चलाता था. यह लोग अक्सर प्रदेश से बाहर माल ले जाते थे. रास्ते में यह लोग हंसराज के घर फिरोजाबाद में रात को रुकते थे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: पत्नी ने सुपारी किलर से कराई पति की हत्या, गुमराह करने के लिए सुनाई झूठी कहानी
 
थाना रामगढ़ के थाना हरविंद्र मिश्रा की मानें तो मृतक हंसराज टीबी की बीमारी से ग्रसित था. उसकी पत्नी विद्या देवी के संबंध ट्रक ड्राइवर गजेंद्र से हो गए. फिरोजाबाद में ही एक दिन हंसराज ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो उसने विद्या देवी के साथ मारपीट की. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों में मारपीट हुई. 28 मार्च को हंसराज घर आया. इसके बाद वह और गजेंद्र दोनों अरुणाचल के लिए माल लेकर निकल गए. रास्ते में बिहार के सासाराम टोल के समीप ड्राइवर गजेंद्र ने ट्रक रोका, जहां उसने क्लीनर हंसराज को जमकर शराब पिलाई.

Advertisement

इसके बाद ड्राइवर गजेंद्र ने क्लीनर हंसराज के सिर पर लोहे की चीज से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया. ड्राइवर गजेंद्र ने विद्या को फोन कर कहा कि वो अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट फिरोजाबाद में लिखा दे. हत्या के कुछ समय बाद गजेंद्र विद्या देवी को भी अपने साथ ले गया. गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस ने विद्या देवी के मोबाइल नंबर की जांच की तो हत्या की परतें खुलती चली गईं. ड्राइवर गजेंद्र की निशानदेही पर क्लीनर हंसराज की हत्या में प्रयोग किया गया हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement