Advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन के छोटे भाई खान मुबारक की मौत, UP की हरदोई जेल में था बंद

गैंगस्टर खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी का छोटा भाई था. खान मुबारक ने पहली हत्या उस समय की थी, जब इलाहबाद विश्वविद्यालय का छात्र था. उसके बाद वह अपने भाई जफर सुपारी के पास मुंबई भाग गया था. जफर सुपारी भी छोटा राजन के लिए काम करता था.

खान मुबारक खान मुबारक
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय में कई गैंगस्टर्स का सफाया हो चुका है. अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी के छोटे भाई खान मुबारक की भी मौत हो गई है. वह हरदोई जिला जेल के अस्पताल में भर्ती था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

खान मुबारक लंबे समय से निमोनिया समेत कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था. अंबेडकरनगर के माफिया खान मुबारक को यूपी एसटीएफ  ने 2017 में गिरफ्तार किया था. इस दौरान उसके पास से असलहे भी बरामद किए गए थे. उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी वसूलने समेत कई गंभीर धाराओं में तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे. उसे प्रशासनिक आधार पर छह मार्च 2020 में लखनऊ जेल से हरदोई जेल ट्रांसफर किया गया था. 

Advertisement

बता दें कि अंडरवर्ल्ड में जफर सुपारी यूपी के लड़कों को शूटर्स के तौर पर सप्लाई करता था. काला घोड़ा शूटआउट में जफर सुपारी का नाम आया था.

खान मुबारक यूपी के अंबेडकरनगर का रहने वाला है. उसने पहले हत्या उस समय की थी, जब वह इलाहबाद विश्वविद्यालय का छात्र था. उसके बाद वह अपने भाई जफर सुपारी के पास मुंबई भाग गया था. जफर सुपारी भी छोटा राजन के लिए काम करता था. खान मुबारक की छोटा राजन से पहली बार मुलाकात कराने के बाद से वह छोटा राजन का विश्वासपात्र बन गया और उसके इशारे पर हत्या व रंगदारी जैसे अपराध करने लगा.

PDF देखें

मालूम हो कि खान मुबारक पिछले कुछ दिन से बीमार चल रहा था और उसका इलाज जिला कारागार के अस्पताल में चल रहा था जहां मेडिकल कालेज के डॉक्टरों की टीम उसका नियमित चेकअप कर रही थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement