Advertisement

चोरी की बाइक्स OLX पर बेच रहा था गिरोह, पकड़े गए तो हुआ मेरठ लिंक का खुलासा

चोरी की बाइक ओएलएक्स पर बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साहिबाबाद की कौशांबी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Bikes Bikes
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • स्कूटी की सर्विस कराने गए तो खुली पोल
  • आरसी मांगने पर ग्राहक को बनाते थे बेवकूफ

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साहिबाबाद की कौशांबी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि ये चोरी की मोटरसाइकिल को ओएलएक्स की ऑनलाइन साइट पर बेचा करते थे.

21 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

ऑनलाइन साइटस पर सस्ती चीजों का बाजार धड़ल्ले से चल रहा हे और तेजी बढ़ रहा है. ऐसे में आम लोग ऑनलाइन साइट से सस्ते में अपनी मनचाही चीजें देखकर खरीदते हैं. लेकिन ऑनलाइन साइट पर भी चोर बदमाशों की नजर पड़ चुकी है. बदमश और चोर भी ऑनलाइन बाजार में हाथ आजमाने शुरू कर चुके हैं और चोरी के सामान को नामी साइट पर डालकर बेचना शुरू कर दिया है. इन्होंने बहुत से लोगों को अपना शिकार बनाया, लेकिन इनका यह काला कारोबार ज्यादा समय तक चला नहीं. कुछ लोगों ने इनका शिकार बनने के बाद पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 21 चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की हैं.

Advertisement

स्कूटी की सर्विस कराने गए तो खुली पोल

दिल्ली में रहने वाले एक स्कूटी चालक ने जब अपनी स्कूटी की सर्विस कराने के लिए एजेंसी पर पहुंचे तो एजेंसी ने बताया स्कूटी की चौथी सर्विस हो चुकी है, जिस पर पीड़ित ने विरोध किया तो एजेंसी वालों ने ऑनलाइन जानकारी निकाली. पता लगा कि स्कूटी की चौथी सर्विस हो चुकी थी और पांचवी बकाया थी. इसके बाद पीड़ित ने और जानकारी हासिल की तो उसे पता चला उसी के नंबर की एक और स्कूटी सड़कों पर दौड़ रही है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद एक स्कूटी वह भी बरामद हुई जो पीड़ित के स्कूटी के नंबर पर दूसरी नंबर प्लेट बनाकर चोरों द्वारा बची गई थी.

आरसी मांगने पर ग्राहक को बनाते थे बेवकूफ

पुलिस ने जानकारी देते हूए बताया कि हमारे पास लगातर शिकायतें आ रही थीं. पुलिस ने साइबर सेल को इस मामले की जांच सौंप दी. साइबर सेल ने जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मेरठ से चोरी की बाइकों को नकली नंबर प्लेट लगाकर ऑनलाइन ओएलएक्स की साइट पर बेचने के इश्तिहार दिया करते थे और जब कोई ग्राहक उस बाइक को खरीदना चाहता था तो उसे यह आरोपी सस्ते दामों में बाइक बेच देते थे और आरसी कागज के नाम पर ग्राहक से  ₹5000 कम लिया करते थे, आर सी मांगने पर ग्राहक से कह देते थे जब हम आपको कागज देंगे तब आपसे बाकी के ₹5000 ले लेंगे. पुलिस ने बताया कि इनके दो और आरोपी साथी हैं, जो अभी पुलिस की पकड़ से फरार है. जिसमें एक आरटीओ का दलाल भी शामिल बताया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement