Advertisement

गाजियाबाद: दोस्त के फोन में था बहन का फोटो, डिलीट नहीं किया तो कर दिया मर्डर

हत्या की यह वारदात गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की है. जहां वृंदावन गार्डन के पाइपलाइन इलाके में 22 बर्षीय युवक रंजन पुत्र केदारनाथ झा रहता था. बीते मंगलवार को वह अपने दोस्त सूरज शुक्ला से मिलने श्याम एनक्लेव में उसके दफ्तर गया था.

पुलिस ने आरोपी को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया है
तनसीम हैदर/मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • मृतक के मोबाइल में थे आरोपी की बहन के फोटो
  • फोटो हटाने को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद
  • सूरज ने रंजन को चाकू से गोद डाला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक युवक ने अपने दोस्त को ही चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि मृतक के मोबाइल में आरोपी की बहन के कुछ फोटो थे, जिन्हें वो डिलीट नहीं कर रहा था. बस यही बात उसके कत्ल की वजह बन गई. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

हत्या की यह वारदात गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की है. जहां वृंदावन गार्डन के पाइपलाइन इलाके में 22 बर्षीय युवक रंजन पुत्र केदारनाथ झा रहता था. बीते मंगलवार को वह अपने दोस्त सूरज शुक्ला से मिलने श्याम एनक्लेव में उसके दफ्तर गया था. 

सीओ बॉर्डर आलोक दुबे से मिली जानकारी के अनुसार रंजन के मोबाइल में सूरज शुक्ला की बहन के कुछ फोटो थे. जिनको डिलीट करने को लेकर वहां सूरज और रंजन में विवाद हो गया. इसी दौरान सूरज ने रंजन पर चाकू से हमला कर दिया. उसने रंजन पर एक के बाद एक कई वार किए.

इसे भी पढ़ें-- दिल्ली रेप-मर्डर केसः बच्ची की बॉडी का अवशेष देख डॉक्टरों ने कहा- नहीं बता सकते मौत का कारण

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रंजन झा को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रंजन पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था. जबकि सूरज अपने पिता के साथ काम कर रहा था. मृतक रंजन के पिता केदारनाथ झा की तहरीर पर साहिबाबाद थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सूरज को जेल भेज दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement