Advertisement

यूपी: गाजीपुर में मां के सामने ही छोटे भाई ने किया बड़े भाई का कत्ल

यूपी के गाजीपुर में दो भाइयों के बीच कहासुनी हुई. फिर विवाद इतना बढ़ गया कि एक-भाई ने दूसरे भाई की मां के सामने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी.

हत्यारोपी भाई गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर) हत्यारोपी भाई गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के डोडसर की घटना
  • घरेलू विवाद में सरिये से सिर पर वार करके की हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सगे भाई के अपने ही बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने बड़े भाई की हत्या के आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के डोडसर गांव की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नन्हकू यादव का 22 साल का बेटा धर्मेंद्र यादव नशा करता है. धर्मेंद्र ज्यादातर घर से बाहर ही रहता था. सोमवार को जब वह घर आया तो उसकी मां विमला देवी अपने छोटे बेटे राकेश यादव के साथ घर के एक जर्जर हिस्से को गिराकर ईंट एक तरफ रखवा रही थीं. बताया जाता है कि विमला देवी छोटे बेटे के साथ उसी घर में रहती थीं.

इसी दौरान धर्मेंद्र यादव पहुंच गया और घर गिर जाने की बात को लेकर अपनी मां और छोटे भाई से उलझने लगा. देखते ही देखते कहा-सुनी मारपीट में तब्दील हो गई. राकेश यादव ने लोहे की सरिया उठाकर धर्मेंद्र यादव पर हमला बोल दिया. धर्मेंद्र यादव के सिर पर सरिया के वार से गंभीर चोट लग गई और धर्मेंद्र यादव मौके पर ही लहुलुहान होकर गिर पड़ा.

Advertisement

शोर सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए. घायल को लेकर अस्पताल जाया जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मां की तहरीर पर एक बेटे के कत्ल के इल्जाम में दूसरे बेटे राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी राकेश यादव घटनास्थल पर ही मिल गया था. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement