Advertisement

56 बीघा खेत पर कब्जा कर बो दी गन्ने की फसल, तहसीलदार ने ट्रैक्टर चलाकर खाली कराई जमीन

यूपी के गोंडा जिले (UP Gonda) के तरबगंज तहसील के अकौनी गांव में शत्रु संपत्ति के तहत आने वाली 56 बीघा जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर गन्ने की फसल बो दी थी. खेत पर कब्जे की सूचना पर तहसीलदार (Tehsildar) पैगाम हैदर दल बल के साथ पहुंचे और उन्होंने खुद ट्रैक्टर से जुतवाकर खेत कब्जा मुक्त कराया.

तहसीलदार ने ट्रैक्टर चलाकर खाली कराई जमीन. (Photo: Aajtak) तहसीलदार ने ट्रैक्टर चलाकर खाली कराई जमीन. (Photo: Aajtak)
अंचल श्रीवास्तव
  • गोंडा,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की तरबगंज तहसील का मामला
  • शत्रु संपत्ति के दायरे में आती है खाली कराई गई जमीन

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले (UP Gonda) में 56 बीघा कृषि भूमि को प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त कराया है. यह भूमि शत्रु संपत्ति बताई जा रही है. यहां खुद तहसीलदार (Tehsildar) ने ट्रैक्टर चलाकर खेत खाली करवाया है. इस मामले में ADM ने बताया कि तहसील तरबगंज के अकौनी गांव में तहसीलदार ने खुद ट्रैक्टर चलाया और कब्जे से 56 बीघा खेत खाली करवाया. इस खेत पर दूसरे गांव के लोगों ने कब्जा कर लिया था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गोंडा जिले (GONDA) की तरबगंज तहसील प्रशासन ने अकौनी ग्राम सभा में शत्रु संपत्ति के तहत आने वाले 56 बीघा खेत पर पड़ोस के गांव के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था. इस खेत में तहसीलदार पैगाम हैदर ने खुद ट्रैक्टर चलाकर कब्जे से मुक्त करा दिया.

यह भी पढ़ेंः अब मेरठ में गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो के गुर्गे की संपत्ति पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, पार्क कब्जा कर बनाई थीं दुकानें

उन्होंने इसके साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी ने शत्रु संपत्ति की जमीन पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के लिए तरबगंज तहसीलदार पैगाम हैदर अपने अधीनस्थों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर अकौनी गांव पहुंचे थे. उन्होंने खेत में लगी गन्ने की फसल पर खुद ट्रैक्टर चलाया. कब्जेदारों ने खेत में गन्ने की फसल बो रखी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement