Advertisement

ग्रेटर नोएडाः दिनदहाड़े बैंक में घुसकर लूटे करीब 4 लाख, गार्ड ने चलाई गोली

वारदात ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 इलाके की है. जहां पी-2 में इंडियन बैंक की शाखा है. मंगलवार को करीब 3 बजे तीन बदमाश बैंक में दाखिल हुए. दो बदमाशों ने बैंक में घुसते ही गार्ड से पैसा जमा करने की पर्ची ली. इसके बाद दोनों बदमाशों ने अपने तमंचे निकाले और गार्ड को तमंचे की बट मार दी.

पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST
  • दिनदहाड़े बदमाशों ने अंजाम दी लूट की वारदात
  • नकदी लूटकर बैंक से भाग निकले बदमाश
  • गार्ड की फायरिंग में भी बच निकले आरोपी

उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है. जहां एक बैंक में घुसकर बदमाशों ने मैनेजर, कैशियर और गार्ड को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने दो लोगों से करीब चार लाख की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. जब बदमाश पैसा लेकर भाग रहे थे, तो बैंक के गार्ड ने गोली भी चलाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

Advertisement

वारदात ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 इलाके की है. जहां पी-2 में इंडियन बैंक की शाखा है. मंगलवार को करीब 3 बजे तीन बदमाश बैंक में दाखिल हुए. दो बदमाशों ने बैंक में घुसते ही गार्ड से पैसा जमा करने की पर्ची ली. इसके बाद दोनों बदमाशों ने अपने तमंचे निकाले और गार्ड को तमंचे की बट मार दी. इसके बाद बैंक में कैश जमा करने आए अंकुश और गार्ड दोनों को मैनेजर के केबिन ले जाकर बंधक बना लिया. बैंक मैनेजर भी बंधकों में शामिल थे.

इसके तुरंत बाद तीसरा बदमाश बैंक में घुसा और सीधे कैशियर आयुषि के केबिन में जा पहुंचा. उसने तमंचे की नोक पर आयुषि के पास रखे 2 लाख 15 हजार 410 रुपये और बैंक में जमा करने आए अंकुश नामक शख्स से 1 लाख 74 हजार रुपये लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी बैंक से निकलने लगे. तभी बैंक के गार्ड ने पीछे से गोली चला दी.

Advertisement

लेकिन बदमाश गोली से बच गए और वहां से फरार हो गए. डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पुलिस की कई टीम बदमाशों की तलाश कर रही हैं. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. डीसीपी ने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement