Advertisement

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, खेलते वक्त 12वें फ्लोर से गिरा मासूम, पहले जन्मदिन पर मौत

घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित कासा ग्रीन-वन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सत्येन्द्र कसाना का एक साल का बेटा रिवान कसाना अपने फ्लैट के बाहर 12वीं मंजिल पर खेल रहा था. तभी वह 12वीं मंजिल से सीढ़ियों में रेलिंग के बीच से सीधे नीचे जाकर गिरा.

इस हादसे की वजह से कसाना परिवार में मातम पसरा हुआ है इस हादसे की वजह से कसाना परिवार में मातम पसरा हुआ है
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • घर में चल रही थी मासूम के जन्मदिन की तैयारी
  • घर की सजावट में लगे थे माता-पिता
  • इसी दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाला एक साल का मासूम बच्चा खेलते समय 12वें फ्लोर से नीचे गिर गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. अफसोस की बात ये है कि सोमवार को ही वो मासूम एक साल का हुआ था और घरवाले बच्चे के जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे. 

Advertisement

घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित कासा ग्रीन-वन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सत्येन्द्र कसाना का एक साल का बेटा रिवान कसाना अपने फ्लैट के बाहर 12वीं मंजिल पर खेल रहा था. तभी वह 12वीं मंजिल से सीढ़ियों में रेलिंग के बीच से सीधे नीचे जाकर गिरा. रिवान कसाना की मौत हो गई.

सोमवार को ही रिवान कसाना का पहला जन्मदिन था. रिवान कसाना एक साल का हो गया था. अपने बेटे की जन्मदिन की खुशी में माता-पिता घर में सजावट कर रहे थे. कुछ मेहमान बाहर से भी आए हुए थे. पूरे परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था. लेकिन अचानक हंसी-खुशी का माहौल दुख में बदल गया. इस घटना को लेकर कसाना परिवार में अब मातम पसरा हुआ है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement